रोहित बोले, नंबर चार के लिए धोनी उपयुक्त

सिडनी 
सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपने मध्यक्रम को लेकर भारत की कशमकश जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि नंबर चार की पोजिशन महेंद्र सिंह धोनी के लिए उपयुक्त है। विश्व कप से पहले भारत को अपनी इस मुश्किल का अंत तलाशना होगा।धोनी ने 96 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 28 ओवरों में 137 रनों की साझेदारी की। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और महज चार के स्कोर पर उसके चोटी के तीन बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे। 

धोनी बीते काफी समय से बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। 2018 में उन्होंने करीब 25 के औसत से रन बनाए। 13 पारियों में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। 2004 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान के लिए यह उनके करियर का सबसे बुरा दौर कहा जा सकता है। हालांकि भारत की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में उनका खेलना तय माना जा रहा है। अंबाती रायुडू चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और दूसरी ही गेंद पर विकेट के सामने पकड़े गए। चौथे नंबर पर हालांकि टीम प्रबंधन की पहली पसंद रायुडू ही नजर आते हैं। कप्तान कोहली भी कह चुके हैं कि रायुडू के आने के बाद शायद नंबर चार के बल्लेबाज को लेकर छिड़ी बहस समाप्त हो जाएगी। हैदराबाद के इस पूर्व बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 45.72 के औसत से रन बनाए हैं। लेकिन रोहित निजी रूप से धोनी को इस नंबर पर बैटिंग करते देखना चाहते हैं।मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शानदार शतक लगाने वाले रोहित ने कहा, 'मेरी व्यक्तिगत राय है कि धोनी अगर चौथे नंबर पर बैटिंग करें तो यह टीम के लिए फायदेमंद होगा।' रायुडू के बारे में पूछने पर इस शतकवीर बल्लेबाज ने कहा, 'रायुडू ने चौथे नंबर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। तो इसलिए यह कप्तान और कोच की सोच पर निर्भर करता है। हां अगर आप मेरी व्यक्तिगत राय पूछें तो मैं धोनी को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते देखना पसंद करूंगा।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *