अंपायर ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को गेंद को खुरदुरा बनाने से रोका

नांिटघम
इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को विश्व कप मैच के दौरान अंपायरों ने रिवर्स स्विंग के लिए गेंद को एकतरफ खुरदुरा बनाने के लिए चालबाजी नहीं करने की चेतावनी दी। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सोमवार को खेले गये मुकाबले के दौरान मैदानी अंपायरों मारियस इरैसमस और सुंदरम रवि ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन से इस बारे में बात की। दोनों देशों के खिलाड़ी आउटफील्ड से थ्रो करते समय गेंद को एक से ज्यादा टप्पा खिलाकर फेंक रहे थे।

मोर्गन ने कहा कि वे दोनों पारियों के दौरान इस मुद्दे पर बात कर रहे थे। पारी के बीच में अंपायर मेरे पास आये और उन्हें लगा कि हम थ्रो के दौरान जरूरत से ज्यादा टप्पा खिला रहे है। यह जरूरत से ज्यादा कयास लगाने वाली बात है। मैच के दौरान दोनों टीमें के गेंदबाजों को ज्यादा रिवर्स ंिस्वग नहीं मिली लेकिन शतकवीर जोस बटलर ने आउट होने के बाद गेंद का निरीक्षण किया। पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने भी बताया कि अंपायरों ने उनकी टीम के खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके थ्रो के दौरान गेंद ने एक से ज्यादा बार टप्पा लिया तो जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह उनका काम है और वे अपना काम कर रहे थे। दोनों टीमें में एकाध-दो बार ऐसा हुआ जब थ्रो के दौरान गेंद एक से ज्यादा टप्पा लेकर पहुंची। हमें 20वें ओवर के बाद चेतावनी मिली।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *