रोहित ने जड़ी वर्ल्ड कप-2019 में चौथी सेंचुरी, कुमार संगकारा का वर्ल्ड रेकॉर्ड बराबर

नई दिल्ली
हिटमैन के नाम से महशूर रोहित शर्मा (104 रन, 92 गेंद, 7 चौके और 5 छक्के) ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में बांग्लादेश के खिलाफ चौथी सेंचुरी जड़ते हुए कई रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया। उन्होंने वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे अधिक सैकड़े जड़ने के मामले में कुमार संगकारा के रेकॉर्ड 4 शतकों की बराबरी की, जबकि ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय हैं। श्री लंकाई बल्लेबाज संगकारा ने 2015 में 4 सेंचुरी लगाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था। यही नहीं, यह रोहित का ओवरऑल वर्ल्ड कप में 5वीं सेंचुरी है।

एकदिवसीय में 26वीं शतकीय पारी से रोहित मौजूदा विश्व कप में डेविड वॉर्नर (516) को पछाड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गए। रोहित के नाम अब 544 रन है। बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने पारी की शुरुआत में उनका आसान कैच टपका दिया जिसका फायदा उठाते हुए इस भारतीय खिलाड़ी ने लगातार दूसरा शतक लगाया।

पिछले 7 मैचों में 4 सेंचुरी
रोहित शर्मा की फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने क्रिकेट के महाकुंभ में कुल 7 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 4 सेंचुरी जड़ी है। टूर्नमेंट में अपने पहले ही मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे, जबकि दूसरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में आया था। उस मैच में उन्होंने नाबाद 140 रनों की पारी खेली थी। पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन बनाए थे।

एक वर्ल्ड कप के सबसे अधिक शतक

    रोहित शर्मा 4 शतक (2019*)
    कुमार संगकारा 4 शतक (2015)
    मार्क वॉ 3 शतक (1996)
    सौरभ गांगुली 3 शतक (2003)
    मैथ्यू हेडन 3 शतक (2007)

500 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज
वर्ल्ड कप-2019 में 500 से अधिक रन बनाने वाले रोहित शर्मा तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने इस आंकड़े को पार किया है। डेविड वॉर्नर ने 8 मैचो में 516 रन बनाए हैं, जबकि उन्हें के ओपनिंग जोड़ीदार आरोन फिंच ने 8 मैचों मे ही 504 रन बनाए हैं। रोहित अब टूर्नमेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वॉर्नर दूसरे और फिंच तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

एक वर्ल्ड में भारत के लिए सबसे अधिक रन
दूसरी ओर, 500 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने। उनसे पहले सचिन तेंडुलकर ने एक वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन बनाने का कारनामा दो बार किया। उन्होंने 2003 में 673 रन बनाए थे, जो वर्ल्ड रेकॉर्ड भी है। सचिन ने इससे पहले 1996 में 523 रन बनाए थे। अब रोहित ने 500 रनों का आंकड़ा पार किया है। यूं समझें..

    673 रन: सचिन तेंडुलकर (2003)
    544: रोहित शर्मा (2019)*
    523: सचिन तेंडुलकर (1996)
    482: सचिन तेंडुलकर (2011)

टूर्नमेंट में बनाए हैं अब तक 544 रन
टूर्नमेंट की बात करें तो रोहित शर्मा ने 7 पारियों में 90.67 की औसत से 544 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइकरेट 96.97 का है, जबकि 53 चौके और 12 छक्के लगाए हैं। वह टूर्नमेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *