‘रोडीज’ फेम रघु राम के दोस्‍त अब्‍दुल रऊफ की कोरोना से मौत

टीवी होस्‍ट और 'रोडीज' फेम रघु राम के दोस्‍त अब्‍दुल रऊफ की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है। गुरुवार को अब्‍दुल ने आख‍िरी सांसें ली। वह पहले रघु के ड्राइवर थे, जबकि बाद में अब्‍दुल रघु और उनके भाई राजीव लक्ष्‍मण के प्रोडक्‍शन हाउस में काम करने लगे।

रघु ने लिखा इमोशनल पोस्‍ट
अपने साथी को खोकर रघु और राजीव बेहद दुखी हैं। रघु ने इंस्‍टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्‍ट लिखा है। रघु ने बताया कि अब्‍दुल उनकी प्रोडक्‍शन टीम Monozygotic के हेड थे। रघु लिखते हैं, 'मैंने बीती रात अपने दोस्‍त अब्‍दुल को खो दिया। मैं अपने दर्द को बयां नहीं कर पा रहा हूं, जो कोई भी तुम्‍हें जानता है वह भी ऐसा ही महसूस कर रहा होगा।'

2009 में ड्राइवर बनकर आए थे अब्‍दुल
रघु ने अपने पोस्‍ट में आगे लिखा, 'तुम मेरी जिंदगी में 2009 में आए थे राजू, मेरे ड्राइवर बनकर। लेकिन तुमने मुझे हैरान कर दिया था। तुम अब्‍दुल रऊफ थे। एक प्‍यारे, ईमानदार, मेहनती दोस्‍ती, जिसके सपने थे और हिम्‍मत थी उन सपनों के पीछे दौड़ने की।'

फिर प्रोडक्‍शन कंपनी के हेड बन गए
रघु ने आगे लिखा है, 'तुमने प्रोडक्‍शन हाउस में कई शोज के लिए काम किया, तुम आगे बढ़े और Monozygotic प्रोडक्‍शन के हेड बने। तुम ऐसे थे, जिस पर हम आश्र‍ित थे। तुमने अपने भाग्‍य को अपनी कोश‍िशों से बदला।'

यकीन नहीं होता, ऐसा हो गया है…
अपने नोट के अंत में रघु ने लिखा, 'मेरे दोस्त, हासिल करने के लिए बहुत कुछ था। कई और लड़ाइयां थीं साथ-साथ लड़ने के लिए। मैं तुम्‍हें यह बता नहीं सकता कि मैं तुम्‍हें कितना याद करूंगा। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि यह वायरस इतनी तेज चिंगारी को बुझा सकता है! इसका अंत ऐसे नहीं होना था। यह अब कभी ठीक नहीं होगा। अलविदा, अब्दुल।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *