रोज 100 बार खोलने पर भी 5 साल से ज्यादा चलेगा सैमसंग का फोल्डेबल फोन

Samsung Galaxy Fold को लॉन्च हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन की ड्यूरेबिलिटी को लेकर इंडस्ट्री में लोगों की अलग-अलग सोच बनी हुई है। कुछ का मानना है कि फोल्डेबल फोन ड्यूरेबल नहीं हैं, तो वहीं कुछ का मानना है कि अडवांस टेक्नॉलजी के इस्तेमाल के कारण इस फोन की ड्यूरेबिलिटी पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। खैर, ये फोन कितना ड्यूरेबल है और यह यूजर्स की कसौटी पर खरा उतरेगा कि नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।

हालांकि इसी बीच सैमसंग ने अपने इस मुड़ने वाले फोन के ड्यूरेबिलिटी टेस्ट का विडियो शेयर किया है। मार्केट में इस फोन को उतारने से पहले कंपनी ने गैलेक्सी फोल्ड को कई तरह से टेस्ट किया है। कंपनी यह पक्का करना चाहती है कि उसका यह फोन यूजर्स की उम्मीद पर खरा उतरे। गैलेक्सी फोल्ड एक मुड़ने वाला फोन है। ऐसे में ज्यादातर एक्पर्ट्स का मानना है कि फोन का हिंज अधिक यूज करने पर दिक्कत कर सकता है। सैमसंग ने अपने फोलेडेबल डिवाइस की इसी कपैसिटी को चेक करने के लिए इसे लैब में 2 लाख बार खोला और बंद किया। इस टेस्ट का विडियो आप यहां देख सकते हैं।

फोन के डिजाइन को देखते हुए इसका फोल्डेबल टेस्ट करना कंपनी के लिए जरूरी था। इस टेस्ट में गैलेक्सी फोल्ड बिना किसी परेशानी के 2 लाख बार फोल्ड करके टेस्ट किया गया। इस हिसाब से इस फोन को 5 साल तक रोज 100 बार बिना किसी परेशानी के फोल्ड और ओपन किया जा सकता है। सैमसंग ने गैलेक्सी फोल्ड को अपने स्टेट ऑफ द आर्ट रिलायबिलिटी लैब में टेस्ट किया। इस दौरान बड़ी संख्या में इन डिवाइसेज का फोल्डेबल टेस्ट किया।

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के फीचर व स्पेसिफिकेशंस
Galaxy Fold में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। जब यह फोल्डेबल फोन, स्मार्टफोन मोड में होगा तो इसका स्क्रीन साइज 4.6 इंच होगा। वहीं, जब यह फोन टैबलेट मोड में होगा तो इसका स्क्रीन साइज 7.3 इंच होगा। यह फोन थ्री-ऐप मल्टीटास्किंग की सहूलियत देगा। यानी, यूजर एक ही समय में तीन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक स्क्रीन से दूसरी स्क्रीन में जाने के लिए फोन में App Continuity फीचर है। फोल्डेबल फोन में हर स्क्रीन स्वतंत्र रूप से काम करेगी।

गैलेक्सी फोल्ड की स्क्रीन को फोल्ड करने के लिए हिंज का इस्तेमाल किया गया है। हिंज को काफी बारीकी से प्लेस किया गया है जिससे कि यह डिस्प्ले पर जरा भी नजर नहीं आता। इसके साथ ही यूजर्स इस हिंज के कलर को अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

सैमसंग के फोल्डेबल फोन Galaxy Fold में कुल 6 कैमरे हैं। फोन के बैक में 16MP+12MP+12MP के तीन कैमरे दिए गए हैं। फोन में एक 10MP का सेल्फी शूटर मौजूद है। साथ ही इसके 7.3 इंच के डिस्प्ले पर भीतर की तरफ 10MP+8MP के दो कैमरे मौजूद हैं। फोन में हाई-एंड 7एनएम प्रोसेसर के साथ 12जीबी का रैम मौजूद है जो इसकी परफॉर्मेंस को बेहद पावरफुल बनाता है। गैलेक्सी फोल्ड 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि फोन में माइक्रो एसडी कार्ड से मेमरी बढ़ाने की सुविधा नहीं दी गई है।

गैलेक्सी फोल्ड की कीमत 1,980 डॉलर (1.41 लाख रुपये ) है। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 26 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। भारत में अगर इस फोन के लॉन्च की बात करें तो कहा जा रहा है कि सैमसंग इसे अगले तीन महीनों में भारत में लॉन्च कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *