रोग प्रतिरोधक क्षमता और आत्मविश्वास मजबूत, तो कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ सकता:नरोत्तम मिश्रा

 

भोपाल। राजधानी में आज फिर 26 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमे डीआईजी बंगला के पास ग्रीन सिटी अस्पताल में भर्ती 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं महावीर मेडिकल कॉलेज में क्वारेंटाईन किये गए एक परिवार के 3 लोग भी संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही भोपाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1571 हो गया है जबकि 57 मरीजों की मौतें हो चुकी हैं। दूसरी ओर राजधानी के चिरायु अस्पताल से आज 108 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस मौके पर प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मैं नहीं जानता कि इस बीमारी में क्या समस्याएं होतीं हैं, लेकिन जानता हूं कि जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता और आत्मविश्वास मजबूत होगा उसका कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ सकता। चिरायु अस्पताल से स्वस्थ होकर 1 हजार लोग डिस्चार्ज हुए हैं। चिरायु के डायरेक्टर डॉ. गोयनका ने अपना घर -परिवार और खुद की चिंता छोड़ खुद को कोरोना मरीजो के लिए समर्पित कर दिया । यहां के डॉक्टर्स सहित सेवा भावी स्टाफ को बदौलत चिरायु ने देश में अलग स्थान बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *