रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने का मास्टर प्लान तैयार

 नई दिल्ली
 
सरकार ने रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत संरक्षा संबंधी परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य तय कर दिए गए हैं। इसमें विशेष रूप से आगामी पांच वर्षो में यात्री ट्रेनों को पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड सिस्टम पर चलाने की योजना है। 

इसके तहत रेलवे बोर्ड ने वर्ष 2024 तक समूचे रेल नेटवर्क को एडवांस सिग्नल सिस्टम युक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश में ट्रेन परिचालन के पूर्ण रूप से कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा। मानवीय चूक अथवा हस्तक्षेप से होने वाली रेल दुर्घटनाएं पूरी तरह से थम जाएंगी। इसके लिए पहली बार कई एडवांस तकनीक को एक साथ आधुनिक सिग्नल सिस्टम में इस्तेमाल की जाएगी। 

बोर्ड ने मास्टर प्लान तैयार किया है। इसमें पॉयलेट प्रोजेक्ट के तहत एडवांस सिग्नल सिस्टम को चार चरणों में बांटा गया है। कार्य करने की मंजूरी जुलाई में दी जाएगी। अगस्त में काम शुरू किया जाएगा, 18 माह में पॉयलेट प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *