रेलवे ने 17 ट्रेनों को किया रद्द, एक जुलाई से मचेगी अफरा-तफरी

रायपुर
 सावधान…! अगर आप दो दिन बाद से झारसुगुड़ा, बिलासपुर, गोंदिया, टिटलागढ़, इतवारी, टाटा नगर के लिए ट्रेन में सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो समय रहते ट्रेनों की टाइमिंग की जानकारी जुटा लें। अन्यथा स्टेशन पहुंचने के बाद काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में संरक्षा और आधुनिकीकरण, माल ढुलाई काफिला निर्मित करने के लिए रायपुर से होकर गुजरने वाली 17 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है।

इसके चलते एक जुलाई से रायपुर होकर झारसुगुड़ा, बिलासपुर, गोंदिया, टिटलागढ़, इतवारी, टाटा नगर तक सफर करने वाले मुसाफिरों को खासी परेशानी का सामना करना प़ड़ेगा।

रेलवे ने रायपुर से नियमित गुजरने वाली एक्सप्रेस, पैसेंजर और लोकल ट्रेनों को अलग-अलग दिनों को रद किया है। इनके अलावा कई ट्रेनों को गंतव्य के पहले अलग- अलग दिनों में समाप्त कर दिया जाएगा, कुछ को नियंत्रित किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए साउथ विहार एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को निर्धारित स्टेशनों के बीच पैसेंजर बनाकर चलाने का निर्णय लिया है।

ये गाड़ियां रहेंगी रद

एक से 31 जुलाई तक गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर, झारसुगुड़ा-बिलासपुर, गोंदिया-झारसुगुड़ा, बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर, इतवारी-टाटानगर पैसेंजर, टाटानगर-इतवारी पैसेंजर, बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू, कटनी-मुरवारा-चिरमिरी पैसेंजर, गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड, जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस, रायपुर-डोंगरगढ़, डोंगरगढ़-रायपुर मेमू, इतवारी-रायपुर पैसेंजर और डोंगरगढ़-रायपुर मेमू रद रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त होंगी ये गाड़ियां

एक से 31 जुलाई तक बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी। अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी। चिरमिरी-चंदियारोड-चिरमिरी पैसेंजर शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी। टाटा नगर-बिलासपुर पैसेंजर झारसुगुड़ा स्टेशन में समाप्त होगी।

बिलासपुर-टाटा नगर पैसेंजर झारसुगुड़ा स्टेशन शुरू होगी। रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में समाप्त होगी। गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में समाप्त होगी। रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में समाप्त होगी और डोंगरगढ़-रायपुर मेमू दुर्ग से प्रारंभ होगी।

रास्ते में नियंत्रित की जाने वाली गाड़ियां

ट्रेनों के रद होने के चलते मुंबई-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस, हावड़ा-साईं नगर शिरडी एक्सप्रेस, कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस, बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस, बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस, गेवरारोड-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और तिरोडी-इतवारी पैसेंजर को अलग-अलग समय में रास्ते में नियंत्रित किया जाएगा।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां

सिकन्दराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, बिलासपुर-पेंड्रारोड मेमू, पेंड्रारोड-बिलासपुर मेमू, चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर, गोंदिया, कोल्हापुर एक्सप्रेस, गोंदिया-इतवारी मेमू अपने निर्धारित समय से विलंब से रवाना होंगी।

इन ट्रेनों का ले सकतें है लाभ

दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी। बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस बिलासपुर एवं दुर्ग के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी। गेवरारोड-अमृृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिलासपुर एवं दुर्ग के मध्य पैसेंजर बनकर चलेगी। अमृृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दुर्ग एवं रायपुर के मध्य पैसेंजर बनकर चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *