रूस में 4 भारतीय बॉक्सरों ने पदक किये पक्के

मॉस्को
एशियन चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता पूजा रानी (75 किग्रा) और विश्व चैंपियनशिप की कांस्य विजेता लोवलिना बोर्गाेहेन (69 किग्रा) ने अपने अपने मुकाबले जीतकर रूस के कास्पिएस्क में चल रहे मग्मोमेद सलाम उमाखानोव मेमोरियल इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट-2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जिसके साथ भारत के कुल चार पदक पक्के हो गये हैं। इंडिया ओपन के स्वर्ण विजेता नीरज(57 किग्रा) और 2018 वर्ल्ड यूथ बाक्सिंग चैंपियनशिप के कांस्य विजेता जॉनी (60 किग्रा) ने भी गुरूवार को सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जिसके बाद इस टूर्नामेंट में भारत के कुल चार पदक पक्के हो गये हैं।

2019 के स्ट्रैंड्जा कप की कांस्य विजेता लोवलिना ने क्वार्टरफाइनल में रूस की अनास्तासिया सिगाएवा को 5-0 से पराजित किया। वह सेमीफाइनल में अब बेलारूस की एलिना वेबेर से भिड़ेंगी। पूजा ने मई में इंडिया ओपन में मिली हार से उबरते हुये अपना पदक पक्का किया। उन्होंने रूस की लॉरा मामेदखुलोवा को 4-1 से हरा अंतिम चार में जगह बनाई। इंडिया ओपन में हाल ही में स्वर्ण जीतने वाले नीरज ने अपने मुकाबले में रूस के सयाना सागातेवा को 4-1 से  हराया। युवा मुक्केबाज़ जॉनी ने बेलारूस के अनास्तासिया ओबुसशेनकोवा को एकतरफा अंदाज़ में 5-0 से हराया और सेमीफाइनल में पहुंच पदक पक्का किया। भारतीय महिलाओं में केवल पिंकी रानी ही पदक पक्का नहीं कर सकीं। वह अपने 51 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में बेलारूस की यूलिया अपानसोविच से 0-5 से एकतरफा अंदाज़ में हारीं। 

पुरूषों में अनीश इंशा ने 52 किग्रा वर्ग में अज़रबेजान के सलमान अलीज़ादे को 4-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। राष्ट्रमंडल खेल-2018 के स्वर्ण विजेता गौरव सोलंकी ने अपने 56 किग्रा, गीबी बॉक्सिंग के रजत विजेता गोविंद सहानी अपने 49 किग्रा और 2018 इंडिया ओपन के स्वर्ण विजेता संजीत अपने 91 किग्रा के अंतिम आठ में पहुंच गये हैं। इस टूर्नामेंट में छह भारतीय पुरूष और पांच महिला मुक्केबाज़ हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट के चार अगस्त तक चलने वाले 21वें संस्करण में 21 देशों के 220 मुक्केबाज़ शामिल हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *