रिजर्वेशन, अनारक्षित टिकट काउंटर व पार्सल दफ्तर 4 अप्रैल तक बंद

रायपुर
भारतीय रेलवे की प्रीमियम ट्रेनों, मेल /एक्सप्रेस ट्रेनों,अन्य यात्रियों ट्रेनों सहित भारतीय रेलवे की सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को 14 अप्रैल  12 बजे रात तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। यह निर्णय बुकिंग कार्यालय, रिजर्वेशन, अनारक्षित टिकट काउंटर और पार्सल कार्यालयों से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयासों के तहत रेल उपयोगकतार्ओं को दूर रखने के उद्देश्य से किया गया है।

जानकारी के मुताबिक जिन जगहों पर बंद कर निर्णय लिया गया है उसमें सभी अनारक्षित टिकट काउंटर (यूटीएस काउंटर), सभी आरक्षण काउंटर(पीआरएस काउंटर), सभी पार्सल / सामान कार्यालय शामिल हैं। इसके अलावा  यूटीएस आॅन मोबाइल ऐप बुकिंग के को 14 अपै्रल के 24 बजे बंद कर दिया है। रेल प्रशासन का कहना है कि यात्रियों को संवेदनशील होना चाहिए कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है और रिफंड नियमों में छूट का उपयोग करें और काउंटर पर आने से बचें।  यात्रियों को आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से अग्रिम आरक्षण अवधि में ई-टिकटों की आॅन-लाइन बुकिंग की सुविधा का उपयोग करने का विकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *