रिकार्ड समय में बहाल हुई विद्युत व्यवस्था

बलौदाबाजार
तेज अंधड़ और तूफान से बाधित बिजली व्यवस्था को दिन-रात मेहनत कर विभाग ने 24 घण्टे के भीतर बिजली बहाल की है। विगत 7 तारीख को आई आंधी में जिले के पलारी एवं अर्जुनी क्षेत्र में 50 से  भी ज्यादा विद्युत पोल टूट गये थे। जिसकी वजह से बिजली व्यवस्था बाधित हुई। विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और सुधार कार्य में लग गए। 

बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि विभागीय अमलों के त्वरित कार्यवाही के कारण ही रात्रि में ही पलारी एवं बलौदाबाजार क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति चालू कर दिया गया। रात्रि में खराब इन्सुलेटर बदले गये, टूटे हुए तार जोड़कर खींचे गये झुके हुए पोल सीधे किये गये पोल टूट जाने के कारण क्षेत्र की लगभग 18 गावं की विद्युत रात्रि में बंद रही, किन्तु विभाग की त्वरित कार्यवाही करते हुए सुबह से ही पोल खड़े करने का कार्यवाही किया गया और दोपहर की भरी गर्मी को परास्त करते हुए विभाग के कर्मचारी कार्य में लगे रहें और शाम तक 35 पोल खड़े करके जिले की सभी प्रभावित गांव का विद्युत आपूर्ति बहाल कर लिया गया। उपरोक्त सभी कार्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के त्वरित कार्यवाही एवं लगन से किये कार्य से ही संभव हो सका। उन्होंने बताया कि विद्युत व्यवधान होने पर विभाग तत्काल सुधार करने में लग जाता है। अतः विद्युत विभाग अपने अपने सभी सम्मानीय उपभोक्ताओं को संयम बनाये रखने हेतु अनुरोध करता है तथा विभाग की सहयोग की अपेक्षा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *