राहुल पर CM योगी का तंज, आम की तरह उन्हें लगता है आलू का भी फल आता है

सहारनपुर 
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी यूपी से 2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज किया। रविवार को सहारनपुर में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मां शाकुम्भरी देवी का आशीर्वाद लिया और फिर एक जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी और अपनी सरकार की जमकर तारीफ की। इस दौरान सीएम ने कहा कि पूरी दुनिया में पीएम मोदी की धूम है। योगी ने यह भी कहा कि मोदी के 5 साल विपक्ष के 55 साल पर भारी हैं। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि जिस तरह से आम का फल आता है, उसी तरह से आलू का भी फल आता है।  

पश्चिम यूपी से चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा, 'पिछली सरकारों ने सूबे या देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया। जबसे बीजेपी की सरकार आई है सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर हम अपनी योजनाएं ला रहे हैं।' 

इस दौरान योगी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'मैं नामदारों के कुलदीपक की एक बात सुन रहा था। वह कह रहे थे कि गन्ने के पेड़ नहीं लगाए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो डेढ़ फीट का आलू उगा देगी। जैसे आम का फल आता है, उन्हें लगता है कि आलू का भी आता होगा।' 

'यूपी से गुंडाराज खत्म किया' 
यूपी में सुरक्षा के मुद्दे को उठाते हुए योगी ने कहा कि उन्होंने अपने 2 साल के कार्यकाल में यूपी को गुंडाराज से मुक्त कर दिया है। उन्होंने कहा, 'हमने यहां लोगों को सुरक्षा का माहौल दिया है। अब यहां गुंडों के लिए सिर्फ एक जगह है और वह है जेल।' इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। योगी ने कहा, 'हमारे पास मोदी का नाम और काम है। ऐसे में हम उनके नाम और काम के साथ आपके सामने आए हैं और हमें पूरा विश्वास है कि आप फिर हमारे साथ हैं।' 

'किसानों का कर्ज हमने माफ किया' 
किसानों की बात करते हुए सीएम ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने किसानों के लिए कुछ नहीं कहा। योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया। योगी ने साफ कहा कि हम जो वादा करके आए थे, हमने सभी को पूरा किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *