राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा खड़े ट्राले में जा घुसी एक्स यू वी कार

इंदौर
 इंदौर अमदावाद राष्ट्रीय राजमार्ग 47 मागोद हाइवे बस स्टैंड पर  इंदौर से आ रही एक्स  यू वी कार सड़क पर खड़े  ट्राले में जा घुसी जिसमे  झाबुआ जिले के निवासी आरक्षक ,ग्राम पंचायत सचिव  ओर एक छात्र की मोत हो गई, जानकारी के  मुताबिक घटना  रविवार सुबह 5 बजकर 55 मिनिट की बताई जा रही है बस स्टेंड पर खड़े  ट्राले  में अचानक कार क्रमाक एम पी 45 सी 2173  तेज गति में जा घुसी कार में बैठे  तीन युवकों की मौत हो गई।

टक्कर इतनी तेज हुई कि कार के पिचखडे उड़ गए कार में फंसे शवों को अमझेरा पुलिस ओर ग्रामीणों की सहायता से सरिए ओर अन्य औजार   की मदद से निकला गया ,  पुलिस के मुताबिक झाबुआ जिले के तखत सिंह नायक उम्र 35 वर्ष निवासी झायडा, हितेश नायक उम्र 32 वर्ष निवासी झायडा  , आरक्षक भरत सिंह निवासी झाबुआ तीनो की मौत हो गई है , हितेश ओर तखत की मौके पर मौत हो गई.

 हितेश ओर तखत दोनो जीजा साले  थे । तखत  ग्राम पंचायत  तलावली का सचिव है साथ ही झाबुआ में  ट्रेक्टर का शोरूम  है हितेश कालेज में पढ़ाई के साथ  तखत के शोरूम पर कम्यूटर आयरेटर भी था दोनो जीजा साले शुक्रवार की शाम इंदौर ट्रेक्टर डिपो पर ट्रेक्टर विड्रॉल कराने गए थे देरी से बिल होने से   ट्रेक्टर रात 3 बजे मिले   ट्रेक्टर चालकों को सुपर्द कर  इंदौर से करीब  सुबह 4 .30 बजे निकले डेढ घण्टे बाद 90 किमी दूर मागोद हाइवे पर हादसा हो गया , आरक्षक भरत सिंह  धार में पदस्थ थे  जो झाबुआ के निवासी थे सम्भवतः आरक्षक धार हाइवे से कार में सवार हुए, जीजा ओर साले के शव को अमझेरा अस्पताल में लाया गया यहाँ डा  ए के चौधरी ने पोस्टमार्डम , पवन चावरे ने पोस्टमार्डम किया  , घटनास्थल पर टी आई रतन लाल मीणा मोके पर पहुचे बताया जा रहा है कि  ट्राला चालक फरार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *