रानू मंडल को सलमान खान ने 55 लाख का घर गिफ्ट किया!

कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आई थीं, जिनमें कहा गया था कि सिंगिंग सेन्सेशन बनीं रानू मंडल को सलमान खान ने 55 लाख का घर गिफ्ट किया है। हालांकि हमें सलमान के करीबी सूत्रों ने बताया था कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है और उन्होंने रानू मंडल को कोई गिफ्ट नहीं दिया है।

अब इस बारे में खुद रानू मंडल का भी बयान आ गया है। रानू का कहना है कि अगर सलमान घर देते तो इसकी घोषणा जरूर करते। रानू ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से बातचीत के दौरान कहा, 'जी नहीं (सलमान खान ने कोई घर नहीं दिया) क्योंकि अगर वह मुझे घर देते तो सबके सामने मुझे पेश करते। मेरा मतलब है कि वह बोलते कि हां मैंने रानू मंडल जी को घर दिया है या फिर फ्रेंड को घर दिया। मतलब कुछ तो बोलकर अनाउंसमेंट करते ना। वह जब तक नहीं होता है, तब तक यह सोचना तो ठीक नहीं है।'

रानू मंडल को पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर के गाने 'एक प्यार का नगमा है' को गाते हुए देखा गया था। जिसके बाद अतिंद्र चक्रवर्ती नाम के एक स्टूडेंट ने उनका विडियो रेकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और वह वायरल हो गया। इस विडियो की ही बदौलत सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्हें स्पॉट किया और रिऐलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' में बुलाने के अलावा अपनी फिल्म में भी गाने का मौका दिया।

आगे रानू से जब यह पूछा गया कि क्या वह कभी सलमान से उनकी फिल्मों में गाना गाने के लिए मदद मांगेंगी, तो वह बोलीं, 'जी नहीं, मदद के लिए मैंने किसी को भी नहीं बोला और उनको (सलमान) भी यह बोलना दूर की बात है। एक गायिका के तौर पर मैंने अपने आपको हिमेश जी के हाथों में सौंप दिया था। उन्होंने मुझे 'सुपरस्टार सिंगर' में गाने का मौका दिया। फिर जो गाने मैंने गाए वो सभी को पंसद आने लगे। इसके बाद सब लोग मुझे चाहने लगे। उनका मैं हमेशा शुक्रिया अदा करती हूं। वह मुझे भगवान के रूप में मिले हैं।'

रानू हिमेश की फिल्म 'हैपी हार्डी ऐंड हीर' में दो गाने गाए हैं। इसके अलावा भी उन्होंने हिमेश के साथ उनके ही एक गाने 'आशिकी में तेरी' को अपनी आवाज दी। रानू के मैनेजर तपन दा ने बताया कि रानू को साउथ से लेकर विदेश से फिल्म गाने के ऑफर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, ' साउथ से ए आर रहमान के भांजे के सेक्रेटरी ने गाने का ऑफर दिया। इसके अलावा दिल्ली से भी गाने के ऑफर मिले हैं। इसके अलावा दुबई और ऑस्ट्रेलिया से भी ऑफर आ रहे हैं। लेकिन अभी जा नहीं सकते क्योंकि रानू जी का पासपोर्ट नहीं है। उनका पासपोर्ट बनाकर फिर बाहर के बारे में सोचेंगे।'

वैसे तो रानू मंडल का पूरा कामकाज अतिंद्र चक्रवर्ती देखते हैं और उनके मैनेजर हैं। लेकिन वह तपन दा के साथ जुड़े हुए हैं जोकि रानाघाट के एक क्लब के मेंबर हैं। रानू मंडल रातोंरात मिले इस स्टारडम और प्यार से काफी खुश हैं और उम्मीद करती हैं कि लोगों का प्यार यूंही बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *