रातभर बेटी के साथ हॉस्पिटल में रहे फिर मैदान में पहुंच जड़ दिया शतक

नई दिल्ली
वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की टीम जबरदस्त फॉर्म में है। सीरीज के तीसरे वनडे में पाक ने 340 रन बनाए फिर भी उसे इंग्लैंड के सामने घुटने टेकने पड़े। जेसन रॉय की 114 रनों की शानदार पारी ने पाकिस्तान की टीम को पस्त कर दिया। उससे भी खास यह है कि उन्होंने बहुत कठिन परिस्थिति में शतक जड़ा। दरअसल उन्हें एक दिन पहले ही बेटी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था और रातभर जागते रहे। इसके बाद वह सीधा मैदान पहुंच गए। जेसन ने कहा कि यह उनका मुश्किल परिस्थितियों में खेला गया तेज शतक है और इसलिए परिवार के लिए भी खास है।

जेसन ने रात के 1:30 बजे बेटी को अस्पतालम में ऐडमिट कराया और इसके बाद वह अस्पताल में ही रहे। सुबह उन्होंने मुश्किल से दो घंटे की नींद ली और फिर मैदान पहुंच गए। मैच में उन्होंने मात्र 89 गेंदों पर 11 चौकों और चार छक्कों की बदौलत 114 रन बनाए। पाकिस्तान की इस करारी हार के बाद इंग्लैंड पांच मैच की सीरीज में 3-0 से आगे है।

जेसन रॉय को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। विश्व कप मेजबान और प्रबल दावेदारों में शुमार इंग्लैंड ने पाकिस्तान के 341 रनों के लक्ष्य को 49.3 ओवर में सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने पहला विकेट 201 रन पर गंवाया जब जेसन रॉय 114 रन पर पवेलियन लौट गए। इस सीरीजम में रॉय का यह दूसरा शतक था।

लेकिन टीम ने इसके बाद तीन विकेट 10 गेंद के अंदर खो दिये जिसमें केवल सात रन ही बने। लेकिन बेन स्टोक्स ने नाबाद 71 रन की पारी खेलकर तीन गेंद रहते टीम को जीत दिलाई। इससे पहले बाबर आजम के करियर के नौवें शतक की मदद से पाकिस्तान ने सात विकेट पर 340 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। इंग्लैंड की तरफ से टॉम करन ने 75 रन देकर चार जबकि मार्क वुड ने 71 रन देकर दो विकेट लिए।

इमाम उल हक को चौथे ओवर में ही वुड की गेंद कोहनी पर लगने के कारण क्रीज छोड़नी पड़ी जिसके बाद बाबर ने क्रीज पर कदम रखा तथा 112 गेंदों का सामना करके 13 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने पहले विकेट के लिये 120 और दूसरे विकेट के लिये 104 रन की साझेदारियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इंग्लैंड ने पिछले मैच में 359 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था। पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *