राज्‍यपाल ने स्‍पीकर की चिट्ठी का दिया जवाब, कहा- कार्यपालिका की है विधायकों की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी

भोपाल
मध्‍य प्रदेश में सियासी हलचल के बीच अब 'लेटर वॉर' भी शुरू हो गया है. विधानसभा के अध्‍यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने प्रदेश के राज्‍यपाल लालजी टंडन को चिट्ठी लिखकर विधायकों की सुरक्षा की मांग की थी. अब गवर्नर लालजी टंडन ने पत्र लिखकर ही स्‍पीकर की चिट्ठी का जवाब दिया है. राज्‍यपाल ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा है कि विधायकों की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी कार्यपालिका की है. उन्‍होंने आगे लिखा, 'आप (स्‍पीकर) उससे (कार्यपालिका) ही सुरक्षा चाहते होंगे, लेकिन यह पत्र मुझे प्रेषित हुआ प्रतीत होता है.' गवर्नर ने चिट्ठी के आखिर में लिखा, 'मुझे अत्‍यंत हर्ष होगा कि मैं किसी भी रूप में आपकी वर्तमान चिंता और कष्‍ट का समाधान कर सकूं.'

लालजी टंडन ने विधानसभा अध्‍यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि माननीय सदस्‍यों की अनुपस्थिति के लिए कारण उनकी सुरक्षा के संबंध में उनकी चिंता की वह प्रशंसा करते हैं. गवर्नर ने लिखा, 'विगत 8-10 दिनों से आज जिस पीड़ा से गुजर रहे होंगे, उसका मुझे अंदाजा हो रहा है. जहां तक माननीय सदस्‍यों (विधायकों) के त्‍यागपत्र स्‍वीकार किए जाने के संबंध में प्रश्‍न है, मैं आपके द्वारा 22 में से 6 माननीय सदस्‍यां के त्‍यागपत्र स्‍वीकार किए जाने के निष्‍पक्ष, साहसपूर्ण एवं शीध्र किए गए निराकरण की भी तारीफ करता हूं.' साथ ही राज्‍यपाल ने स्‍पीकर को लिखी चिट्ठी में कहा कि विधायकों के त्‍यागपत्र स्‍वीकार करने की कानूनी प्रक्रिया के बारे में उन्‍हें जानकारी होगी.
 
मध्‍य प्रदेश के राज्‍यपाल ने स्‍पीकर को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस के बागी विधायकों को लेकर भी टिप्‍पणी की है. उन्‍होंने लिखा, 'तथाकथित लापता विधायकों से आपको और मुझे लगातार पत्र प्राप्‍त हो रहे हैं. उन्‍होंने (विधायकों ने) अपने किसी भी पत्र में जहां पर भी वे वर्तमान में हैं, अपनी ओर से कोई समस्‍या व्‍यक्‍त नहीं की है. उनके पत्र एवं वीडियो लगातार समाचार पत्रों, इलेक्‍ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया में आ रहे हैं. अब वे सर्वोच्‍च न्‍यायालय भी पहुंच गए हैं.'

राज्‍यपाल ने आखिर में लिखा, 'आपने अपने पत्र के अंतिम पैराग्राफ में विधायकों की सुरक्षा की मांग की है. प्रदेश के सभी नागरिकों की सुरक्षा का दायित्‍व कार्यपालिका का है और आप उससे ही सुरक्षा चाहते होंगे, लेकिन त्रुटिवश यह पत्र मुझे प्रेष्ति हुआ प्रतीत होता है. मुझे अत्‍यंत हर्ष होगा कि मैं किसी भी रूप में आपकी वर्तमान चिंता और कष्‍ट का समाधान कर सकूं.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *