राज्यसभा चुनाव नॉर्थ ईस्‍ट के नतीजे

शिलॉन्ग/आईजोल/इम्फाल/ईटानगर
राज्यसभा की कुल 24 सीटों पर हुए चुनाव की तस्वीर धीरे-धीरे तस्वीर साफ हो रही है। पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और मेघालय की भी एक-एक सीट पर चुनाव हुए। इसमें से मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मेघालय में बीजेपी की सहयोगी पार्टी नैशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है।

मणिपुर में जीती बीजेपी
मणिपुर की इकलौती सीट पर बीजेपी ने बाजी मार ली है। राज्य सरकार के अल्पमत में होने के बावजूद बीजेपी कैंडिडेट लेसेम्बा सनाजओबा ने कांग्रेस के टी मांगी बाबू को हरा दिया। हाल ही में मणिपुर के डेप्युटी सीएम समेत कई बीजेपी विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य सरकार अल्पमत में आ गई है। इसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि बीजेपी उम्मीदवार की जीत मुश्किल हो सकती है।

मेघालय में एनपीपी उम्मीदवार की जीत
मेघालय में नैशनल पीपल्स पार्टी के उम्मीदवार डॉ. डब्ल्यू आर खारलुखी राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। मेघालय डेमोक्रैटिक अलायंस की सभी पार्टियों ने डॉ. खारलुखी का समर्थन किया था। इस जीत के बाद एनपीपी के अध्यक्ष और मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने डॉ. खारलुखी को बधाई दी है और गठबंधन सहयोगियों को धन्यवाद अर्पित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *