राज्यपाल लालजी टंडन की स्थिति गंभीर,मिलने पहुंचे शिवराज

भोपाल

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. लालजी टंडन लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे मिलने के मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान लखनऊ पहुंचे हैं. 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दोपहर बाद लखनऊ के मेंदाता अस्पताल में भर्ती राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भी मौजूद थे। तीनों नेता विशेष विमान से लखनऊ पहुंचे और हवाईअड्डे से सीधे अस्पताल पहुंचे। यहां राज्यपाल टंडन भर्ती हैं। उन्होंने टंडन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मुलाकात के बाद चौहान समेत तीनों नेता विमान से वापस भोपाल निकल आए हैं। टंडन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। एक दिन पहले ही शिवराज ने ट्वीट करके राज्यपाल के जल्द ठीक होने की कामना की थी।

मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत गंभीर बनी है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है.

11 जून को हुए थे भर्ती

सांस लेने में दिक्कत, पेशाब की परेशानी और बुखार की वजह से लालजी टंडन को 11 जून को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

 सीएम योगी ने की थी मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल जाकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की थी. सीएम ने उनका हालचाल जाना और राज्यपाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. बता दें कि लालजी टंडन लखनऊ से सांसद और भाजपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

कोरोना टेस्ट निगेटिव

अस्पताल में भर्ती किए जाने के दौरान उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था जो निगेटिव आया था.

85 साल के लालजी टंडन को क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है. अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पेट में हुए रक्तस्राव के कारण उनका आपात स्थिति में ऑपरेशन किया गया है. बुलेटिन के मुताबिक उनका ऑपरेशन कामयाब रहा और उन्हें विशेषज्ञों की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *