राजीव सेथु ने चीन में भारत को दिलाया अंक

झुहाई (चीन)
झुहाई इंटरनेशनल सर्किट पर उंचे तापमान के बीच शनिवार को एशिया प्रोडक्शन 250 सीसी में सुबह का क्वालिफायर और एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप के पांचवें राउण्ड की पहली रेस और भी चुनौतीपूर्ण थी और राजीव सेथु ने भारत को अंक दिलाया। सुबह के क्वालिफायर में आईडेमिट््सु होंडा रेसिंग इण्डिया टीम की जोड़ी राजीव सेथु और सेंथिल ने कल की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया। टॉप 18 राइडरों के बीच 2 सैकण्ड का अंतर रहा। इस तरह कुल अंतर माइक्रो सैकण्ड्स में था। मजबूत शुरुआत के बाद राजीव के लैप टाईम में कल की तुलना में 1.115 सैकण्ड का सुधार आया। उन्होंने 1:55:006 के लैप टाईम के साथ टॉप 14 में क्वालीफाई किया। उनके रूकी साथी सेंथिल के लैप टाईम में भी 1.605 सैकण्ड का सुधार आया और उन्होंने ग्रिड पर 19वें पॉज़िशन से शुरुआत की।

दोपहर की रेस में राजीव ने शुरुआत में ही 3 पोजीशन की बढ़त ले ली। तीसरे लैप तक राजीव अपने सबसे तेज़ लैप टाईम 1:54:450 तक पहुंच गए। इसके साथ लीड राइडर से उनका अंतर मात्र 0:322 सैकण्ड रह गया। हालांकि टॉप 13 राइडरों के बीच सिर्फ 1 सैकण्ड के अंतर का असर राजीव पर पड़ा। राजीव ने पूरी कोशिश कर 15वें पोजीशन  पर फिनिश किया और 1 पॉइन्ट (19:21:788) हासिल किया। अच्छी शुरुआत के बावजूद सेंथिल 2 पॉजिशन की बढ़त  लेकर 17 वें स्थान पर आ गए। चौथे टर्न में गियर बदलने में गलती होने के कारण वह पहले ही लैप में 24वें स्थान पर आ गए। इसके बाद 4 राइडरों को ओवरटेक करते हुए वह पांचवें लैप में 20वें पॉज़िशन पर पहुंचे। सातवें लैप में उन्होंने 2 राइडरों को ओवरटेक किया। आठवें लैप में वह  फिर पिछड़े और 10 लैप की रेस के अंत तक अपनी इसी पोजीशन को बनाए रखा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *