राजीव गांधी को बीजेपी के पूर्व विधायक ने बताया ‘रावण’

भोपाल
देश में लोकसभा चुनाव आधा बीत चुका है, दो चरणों के चुनाव और होना है, चुनावी मौसम में विवादित बयानों के सिलसिले हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव प्रचार अभियान में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर किए गए दावों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, वहीं और नेताओं के बोल भी बिगड़ रहे हैं| अब भाजपा के एक पूर्व विधायक ने राजीव गांधी को रावण बताया है| 

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष  और पूर्व विधायक जीतू जिराती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुर्योधन बताए जाने पर हमला बोला और कहा कि प्रियंका गांधी पीएम मोदी को दुर्योधन कह रहीं हैं, जबकि उनके पिता खुद रावण थे| जिसने देश को बेचने का काम किया है| राऊ से भाजपा के विधायक रहे जीतू जिराती ने गुरुवार रात एक चुनावी सभा में जनता को संबोधित करते यह यह हमला बोला| इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी मौजूद थीं| 

चुनावी सभा में जनता को संबोधित करते हुए जिराती ने कहा प्रियंका गांधी के पिता अर्थात देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को रावण बताया था।शुक्रवार को अपने इस बयान पर सफाई देते हुए जिराती ने कहा कि मैने जो बोला वह काफी सोच समझ कर बोला है। भाजपा संस्कारों वाली पार्टी है। हमने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चाहे वह इंदिरा गांधी हो या राजीव गांधी या अन्य कोई भी हो…किसी के भी बारे में कभी गलत नहीं कहा। लेकिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री मोदी को दुर्योधन कहा है। अब आप कल्पना किजीए कि क्या प्रधानमंत्री ने किसी का चीर हरण किया है, कितनी भयावह बात है यदि आप अभिव्यक्ति के नाम पर इस तरह की बात करते हैं तो मैं भी कहता हूं की आपके पूर्वज रावण थे, यह मेरी अभिव्यक्ति है और यह हमने उनसे ही सीखा है। 

 बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उत्तर प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि उनके पिता राजीव गांधी का जीवन एक नंबर के भ्रष्ट नेता के तौर पर खत्म हो गया| जिसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया था और ट्वीट कर कहा था कि 'मोदी जी, अब लड़ाई खत्म हो चुकी है. अब आपका कर्म आपका इंतजार कर रहा है. मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार|  इस बीच, हरियाणा में एक रैली में बोलते हुए, प्रियंका ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था और पीएम मोदी पर "दुर्योधन की तरह अभिमानी" होने का आरोप लगाया था|  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *