राजधानी सहित 30 कन्टेनमेंट जोन हुए मुक्त, इसलिए की यहां नहीं मिले नया केस

रायपुर। राजधानी सहितजिले के 30 कंटेनमेंट जोन में लंबे समय से कोई नया केस नहीं मिलने के कारण सभी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने इस संबंध में आदेश बुधवार को आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के मुताबिक बीएसयूपी कॉलोनी वृंदावन सड्डू, वीर सावरकर नगर हीरापुर, देवेंद्र नगर क्षेत्र के भाटापारा फाफाडीह काली मंदिर के पास, काशीराम नगर तेलीबांधा, अयोध्या नगर चंगोराभाठा, आईटीबीपी कैम्प आमासिवनी,साहू बाड़ा अश्विनी नगर, दुलारी नगर विपिन बिहारी सूर वार्ड, आमापारा चौक, विनायक गार्डन शिवानंद नगर, कबीर नगर फेस-2, हर्षित विहार फेस-3 कबीर नगर, अरविंद नगर बैरनबाजार, देवेन्द्र नगर सेक्टर-5, डागा बिल्डिंग रायगढ़ बाड़ा सिविल लाइन, गुरुद्वारा के पीछे टाटीबंध, ग्राम किरना थाना नेवरा, आमानाका टाटीबंध, ग्राम तुलसी थाना नेवरा, वार्ड क्रमांक 17 तिल्दा, कबीर नगर फेस-2, रावाभांटा थाना उरला, रावाभांटा थाना खम्तराई, खपराभट्टी थाना पंडरी, ग्राम धरसींवा, शीतलापारा रायपुरा, पुलिस लाइन कालीबाड़ी, ग्राम छडि?ा थाना खरोरा, झंडा चौक संजय नगर, गुुरुद्वारा के पीछे टाटीबंध को पूर्व में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, अब इन सभी जगहों को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *