राजधानी में 46 नए पॉजिटिव मरीज मिले, इनमें कुवैत लौटे 24 लोग कोरोना पॉजिटिव

भोपाल। राजधानी में सोमवार देर रात आई सूची में 46 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं इनमें 24 लोग कुवैत से लौटे ऐसे हैं । इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  अब तक कुवैत से लौटे कुल 44 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसके अलावा जहांगीराबाद 22 नए पॉजिटिव मरीज मिले। अशोका गार्डन और मंगलवारा में 3-3 नए मरीज मिले।  भोपाल में 46 मरीजों के अलावा सागर में 16 पॉजिटिव मिले हैं । इनमें केसरवानी परिवारों के 14 लोग संक्रमित हैं एक परिवार हाल ही में गुजरात और दूसरा नासिक से सागर लौटा था । यह सभी लोग सागर के सदर इलाके में रहते हैं । जबकि मोती नगर में एक महिला और एक बच्ची तिलकगंज में पॉजिटिव मिली ।  बेतूल में भी 6 नए मरीजों के साथ टीकमगढ़ ,सीधी ,सिंगरौली ,पन्ना और विदिशा में में एक-एक नया मरीज मिला है। भोपाल के चिरायु अस्पताल से आज सुबह 39 लोग कोरोना को हराकर डिस्चार्ज हुए । राजधानी में अब तक 703 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं।

आज भोपाल में 46, सागर में 16 नए मरीज, 8 जिले हुए कोरोना फ्री
प्रदेश में संक्रमण विस्तार के साथ स्वस्थ होने वालों की संख्या भी इजाफा हो रहा है। अब प्रदेश के 8 जिले शाजापुर, श्योपुर, छिंदवाड़ा ,अनूपपुर ,हरदा ,शहडोल ,आगर मालवा और अलीराजपुर में कोरोना के सभी मरीज स्वस्थ हो गए हैं । हालांकि छिंदवाडा और आगरमालवा में एक-एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। अब इन जिलों में कोई भी एक्टिव केस नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *