राजधानी में वाहन डीलरों के सामने संकट, बीएस-4 के वाहन बेचने में परेशानी

भोपाल
राजधानी में करीब पांच दर्जन वाहन डीलरों के सामने संकट पैदा हो गया है। वे बीएस-4 के के वाहन बेचने में परेशान हो रहे हैं। दरअसल बीएस-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन की तारीख फिलहाल आगे नहीं बढ़ाई गई है। अभी तक गाइडलाइन के मुताबिक 31 मार्च तक ही इनका रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। यदि बदलाव हो भी सकेगा, तो सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश आने पर ही ऐसा संभव है लेकिन सुप्रीम कोर्ट में अभी सुनवाई बंद है। ऐसे में शहर के वाहन डीलर परेशान हो रहे हैं। परिवहन आयुक्त बी. मधु कुमार का कहना है कि बीएस-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन की तारीख अभी परिवहन विभाग ने आगे नहीं बढ़ाई है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आएगा, उसका पालन किया जाएगा। भोपाल आरटीओ में गत दिवस कई शोरूम से करीब 103 वाहनों के दस्तावेज रजिस्ट्रेशन के लिए आए, लेकिन यात्री वाहनों के संचालन के लिए कोई आवेदन नहीं पहुंचा। आरटीओ संजय तिवारी का कहना है कि हम कर्मचारियों के साथ भोपाल आरटीओ ऑफिस में दो काउंटर लगाकर बैठे हैं, जो दस्तावेज हमारे पास आएंगे हम उस आधार पर पूरी कार्रवाई करेंगे।

 प्रदेश के परिवहन विभाग के करीब 550 अधिकारी व कर्मचारी द्वारा 1 दिन की तनख्वाह कोरोना पीड़ितों को देने के लिए कहा है। परिवहन विभाग कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम यादव ने बताया कि इस संबंध में मुख्य सचिव को भी विभागीय सहमति आवेदन दे दिया है। परिवहन विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी के 1 दिन का वेतन कोरोना पीड़ितों को दे रहे है। बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों की तनख्वाह से करीब 12 से 15 लाख रुपए एकत्रित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *