रसेल पावर से राजस्थान को ध्वस्त करने उतरेगी केकेआर

जयपुर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ आंद्रे रसेल की धमाकेदार पारी से मिली जबरदस्त जीत से उत्साहित कोलकाता नाइटराइडर्स रविवार को विपक्षी टीम राजस्थान रायल्स का मुकाबला उसके घरेलू मैदान पर करेगी जहां एक बार फिर दर्शकों को इसी रोमांच की अपेक्षा होगी जबकि मेजबान टीम पर अपनी मुश्किल से हासिल हुयी लय को कायम रखने की चुनौती होगी। दिलचस्प है कि राजस्थान और केकेआर अपने अपने पिछले मैचों में आरसीबी को हरा चुकी हैं। कोलकाता ने बेंगलुरू को मैच में पांच विकेट से पराजित किया था, लेकिन खास यह रहा कि इस मैच में टीम ने 206 रनों के बड़े स्कोर का भी पांच गेंदें शेष रहते ही बचाव कर लिया। इस मैच में कैरेबियाई खिलाड़ी आंद्रे रसेल टीम के स्टार रहे थे जिन्होंने 13 गेंदों में सात छक्के और एक चौका लगाकर नाबाद 48 रन की पारी से पूरा मैच बदल कर रख दिया। वहीं राजस्थान भी पिछले मैच में आरसीबी को सात विकेट से हरा चुकी है। ‘पिंक ब्रिगेड’ ने संतुलित बल्लेबाजी और गेंदबाजी से यह मैच अपनी गुलाबी नगरी जयपुर में यह मैच जीता था जो आईपीएल के चार मैचों में उसकी पहली जीत भी थी। राजस्थान शुरूआती तीन मैच हार चुकी है और सातवें नंबर पर है, ऐसे में उसकी कोशिश दूसरे नंबर की केकेआर की कड़ी चुनौती तोड़ते हुये अपनी लय बरकरार रखना होगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *