रणजी ट्रोफी: कर्नाटक को घर में पुजारा से खतरा

बेंगलुरु
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम और कर्नाटक से चेतेश्वर पुजारा का गहरा लगाव रहा है। इस बल्लेबाज ने अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहीं टेस्ट करियर शुरू किया था। यहां उन्होंने 5 टेस्ट मैच खेले हैं। 8 बार के रणजी चैंपियन कर्नाटक के खिलाफ तो उन्होंने छह मैचों में 85.44 के ऐवरेज से 769 रन बनाए हैं। इसमें उनका फर्स्ट क्लास का सर्वोच्च स्कोर 352 रन भी शामिल है। पुजारा जब आज से रणजी ट्रोफी के सेमीफाइनल में मेजबान टीम के खिलाफ उतरेंगे तो उन्हें रोकना बड़ी चुनौती होगी।
सीजन में सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा। दिसंबर में राजकोट में खेले गए एलीट A ग्रुप मैच में सौराष्ट्र ने कर्नाटक को तीन दिन के भीतर 87 रन से हरा दिया था। इस मैच में सौराष्ट्र के स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जाडेजा ने 147 रन देकर 11 और कमलेश मकवाना ने 86 रन देकर सात विकेट लिए थे।

मयंक की वापसी से कर्नाटक का हौसला बढ़ा
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करने वाले ओपनर मयंक अग्रवाल भी कर्नाटक टीम के लिए खेलेंगे। मयंक ने बीते रणजी सीजन में 1000 प्लस रन बनाए थे लेकिन इस रणजी सीजन में वह अपना केवल दूसरा मैच खेलने उतरेंगे। मयंक ने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट खेले थे और दो हाफ सेंचुरी सहित 195 रन बनाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में केवी सिद्धार्थ (708 रन) और डी निस्चल (620 रन) जैसे बैट्समैनों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *