योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, बुजुर्गों को मिल सकता है ये खास तोहफा

 
लखनऊ

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे यूपी कैबिनेट की अहम बैठक होगी। इस दौरान वृद्धावस्था पेंशन की रकम को बढ़ाने का फैसला हो सकता है। सरकार वृद्धावस्था पेंशन को 400 रुपये मासिक से बढ़ाकर 500 रुपये करने जा रही है।

ये प्रस्ताव हो सकते हैं पास:-
– योगी सरकार वृद्धावस्था पेंशन में 100 रुपये बढ़ाने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे सकती है।
– सीएम योगी द्वारा पूर्व में किए गए एलान को अमलीजामा पहनाने के लिए आज प्रस्ताव पेश हो सकता है।
– मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किए जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।
– प्रदेश में छोटी डिस्टलरी स्थापित के लिए आसवनी नियमावली 1961 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।
– MSME के लिए एकमुश्त बजट प्रावधान से संबंधित प्रस्ताव भी कैबिनेट में पेश हो सकता है।
– रायबरेली एम्स के लिए चीनी मिल की दी गई जमीन पर बने पुराने भवन को ध्वस्त करने से संबंधित प्रस्ताव पर भी कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *