फिर बोलीं उमा भारती, ‘साध्वी प्रज्ञा से मत कीजिए तुलना, मैं किसी काम की नहीं’

पन्ना
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री उमा भारती अपनी तुलना साध्वी प्रज्ञा से किए जाने पर एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर बड़ी संत हैं, वह महामंडलेश्वरी हैं, उनसे मेरी तुलना मत कीजिए, मैं किसी काम की नहीं.

पन्ना पहुंची उमा भारती ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'साध्वी प्रज्ञा जमानत पर हैं, राहुल और सोनिया भी जमानत पर हैं. इसीलिए अगर उनके चुनाव लड़ने पर कोई आपत्ति नहीं तो साध्वी प्रज्ञा पर भी चुनाव लड़ने पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. साध्वी प्रज्ञा मेरे से बहुत बड़ी हैं, वह महामंडलेश्वरी हैं, मेरी तुलना उनसे नहीं की जा सकती मैं किसी काम की नहीं हूं.'

दरअसल, यह लगातार दूसरा मौका है जब साध्वी प्रज्ञा के बारे में सवाल पूछने पर उमा भारती ने ऐसा जवाब दिया है. एक दिन पहले ही कटनी में उमा भारती से पूछा गया था कि क्या मध्य प्रदेश में उमा भारती का स्थान साध्वी प्रज्ञा ले रही है? तो उमा भारती ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा महान संत है. उनकी तुलना मेरे से नहीं की जा सकती है. मैं तो साधारण मूर्ख किस्म की प्राणी हूं.

बता दें, भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मैदान में उतारा है. साध्वी प्रज्ञा का भोपाल सीट पर कांग्रेस के महासचिव और प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के साथ मुकाबला है. साध्वी प्रज्ञा के मैदान में आने से भोपाल सीट हाईप्रोफाइल हो गई है. सभी की नजरें इस सीट पर लगीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *