यात्री बस और ट्रक में टक्कर, हादसे में 22 घायल, 5 की हालत नाजुक

बलौदाबाजार
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार (Balodabazar) जिले में शनिवार (Saturday) सुबह एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. एक यात्री बस (Bus) और ट्रक (Truck) की टक्कर में 22 लोग घायल (Injured) हो गए. जानकारी के मुताबिक घायलों में 5 की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय (District Hospital) में किया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर (Raipur) रेफर कर दिया गया है. वारदात के बाद से ट्रक का चालक फरार बताया जा रहा है. फिलहाल लवन पुलिस (Police) मौके पर मौजूद लोग और घायलों से पूछताछ कर रही है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक एक बस यात्रियों को लेकर गिधौरी से बलौदाबाजार आ रही थी. इसी दरौन एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से बस सड़क से नीचे उतर गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुल 22 लोगों को चोट आई है. सभी घायलों के हाथ, पैर और कंधे में चोट आई है. हादसे के बाद गांव वालों ने पुलिस की मदद से घायल को अस्पतार पहुंचाया. सभी का इलाज जिला अस्पताल में किया जा  रहा है. हादसे में 5 लोगों को गंभीर चोट आई है. सभी को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, इस वजह से ये हादसा हुआ. वहीं घटना से बाद से ही ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. फिलहाल लवन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश लवन चौकी पुलिस कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *