यहां ‘मैं मायके चली जाउंगी’ नहीं कहेंगी महिलाएं, जानिये क्यों

इंदौर
मैं मायके चली जाउंगी गीत को पसंद करने वाली महिलाएं इस साल मायके नही जाएंगी क्योंकि उन्होंने एक अनूठी शपथ जो ली है। दरअसल, समर वेकेशन के चलते हर साल जहां महिलाएं अपने बच्चो के साथ मायके चली जाती है लेकिन इंदौर में इस बार ऐसा नही होगा | क्योंकि इंदौर में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओ ने चुनाव में मतदान के मद्देनजर मायके नही जाने और पीएम मोदी को जिताने की शपथ ली। 

एक कार्यक्रम के तहत लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने महिलाओ से बीजीपी को वोट देने का संकल्प लेने और घर घर से भाजपा को वोट देने की बात का संकल्प बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओ को दिलाया। अक्सर देखा जाता है की गर्मी में जब स्कूलों की छुट्टियों रहती है तो महिलाये मायके जाती है या परिजन कही घूमने निकल जाते है और इस बार 19 मई इंदौर में लोकसभा मतदान है और मतदान के समय महिला मतदाता शहर से बाहर नहीं जाए इसको लेकर इंदौर में बीजेपी ने केम्पेन शुरू किया जिसके तहत चुनाव तक लगातार बीजीपी महिला मोर्चे की महिलाये "मैं मायके नहीं जाउंगी मोदी जी को जिताऊँगी केम्पेन"  के तहत सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम में जाकर मोदी को वोट देने की अपील करेगी| साथ ही महिलाओ को समझाइश देंगी कि वे चुनाव की तिथि तक मायके या फिर घूमने नहीं जाए अगर जाते भी है तो मतदान के पहले वापस आ जाये और मतदान करे। इंदौर से शुरू हुए अनूठे कैंपेन ने पहले दिन तो जमकर सुर्खियां बटोरी अब देखना ये दिलचस्प होगा कि मिशन 2019 में बीजेपी की पहल कितना रंग लाएगी। इस मौके पर बीजेपी नेत्रियों सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *