यस बैंक मामले में राणा कपूर की बढ़ीं मुश्किलें, ईडी के बाद अब CBI ने शुरू की जांच 

नई दिल्ली 
यस बैंक मामले में को-फाउंडर राणा कपूर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। ईडी के बाद CBI ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीबीआई अधिकारी डॉक्युमेंट इकट्ठा करने में जुट गए हैं, जिस आधार पर वह अपनी कार्रवाई को अंजाम देंगे। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।हालांकि इस मामले में सीबीआई अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं, क्योंकि वह अपनी जांच को गुप्त रखना चाहते हैं। सीबीआई उनको लेकर किस दिशा में अपनी जांच को ले जाना चाहती है, फिलहाल इसको लेकर भी कोई जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि सीबीआई राणा कपूर के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, धोखा देने और तथाकथित भ्रष्टाचार के मामले में जांच करेगी। जैसा कि हम जानते हैं ईडी ने DHFL घोटाला मामले में यस बैंक का कनेक्शन और उसमें राणा कपूर का क्या रोल रहा है, इसकी जांच कर रहा है। सीबीआई की नजर इस मामले पर भी है। 

30 घंटे तक लंबी पूछताछ के बाद शनिवार देर रात ईडी ने राणा कपूर को गिरफ्तार कर लिया था। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। रिजर्व बैंक ने एक महीने के लिए रिजर्व बैंक को मौरैटोरियम पीरियड में डाला है। इस दौरान बैंक कोई लोन नहीं बांट सकता है, ना ही पुराने लोन को रीन्यू कर सकता है। मोरैटोरियम पीरियड में कोई बैंक अपने इन्वेस्टमेंट प्लान पर भी काम नहीं कर सकता है। बैंक के पुनर्गठन की प्रक्रिया पर तेजी से काम जारी है। शनिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि वह यस बैंक का 245 करोड़ शेयर जारी करेगा, हर शेयर की कीमत 10 रुपये होगी। इस तरह वह 2450 करोड़ का फंड इकट्ठा करेगा और इसी फंड से वह यस बैंक में 49 पर्सेंट स्टेक खरीदेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *