मोबाइल छीन भागे लुटेरे को महिला टीचर ने दो किलोमीटर पीछा कर दबोचा

बेगमपुर
जांबाजी शायद यही है, लेडी टीचर ने बाइक से भाग रहे लुटेरे को ऑटो से लिफ्ट लेकर धर दबोचा। सड़क पर यह नजारा किसी ऐक्शन फिल्म का तो नहीं, लेकिन उससे कम भी नहीं था। करीब 2 किलोमीटर पीछा करने के बाद लेडी टीचर ने उस बदमाश को पुलिस की गिरफ्त में ला दिया। यह वारदात उस वक्त हुई, जब टीचर स्कूल से निकलकर बस के इंतजार में खड़ी थीं। जापानी पार्क के गेट नंबर 2 पर टीचर अकेले ही उस बाइक सवार बदमाश से जा भिड़ीं। यह सीन देख लोग भी मदद को आगे आ गए। पकड़े गए आरोपी की लोगों ने जमकर धुनाई की। टीचर ने सौ नंबर पर कॉल कर दी। बेगमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया। टीचर की हिम्मत देखकर पुलिस व पब्लिक ने भी सराहा।

पुलिस के मुताबिक, 32 वर्षीय अनामिका (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ तिलक नगर इलाके में रहती हैं। रोहिणी स्थित एक पब्लिक स्कूल में टीचर हैं। सोमवार दोपहर 3:15 बजे वह सेक्टर 24-25 चौक के पास रिठाला रोड की तरफ जाने वाले पॉइंट पर बस के इंतजार में साइड में खड़ी थीं। इसी दरम्यान सफेद रंग की बाइक पर बवाना साइड से एक शख्स आया और हाथ में लिया हुआ मोबाइल फोन धक्का मारकर छीन ले गया। धक्का लगने से वह गिर गईं। मामूली चोट और खरोंच आई। लेकिन वह फुर्ती से उठीं और बाइक का नंबर गौर से देख लिया। हिम्मत नहीं हारी। तुरंत एक ऑटो में लिफ्ट लेकर उसी दिशा में चल दीं, जिस तरफ बाइक गई।

लुटेरे को नहीं था अंदाजा, पीछा करेंगी टीचर
उधर बाइक सवार बदमाश को भी इल्म नहीं था कि वह पीछा करती हुई आ सकती हैं। करीब 2 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद जापानी पार्क गेट नंबर दो पर वह जाकर रुका। बाइक को खड़ी करके जैसे ही अंदर जाने लगा, तभी ऑटो रुका और उसमें से टीचर निकलकर उसकी ओर लपकी। पकड़कर वहीं पर खींच लिया। महिला को अकेले भिड़ते देख वहां से गुजर रहे लोग भी मदद को आगे आए।

आरोपी ने खूब की कोशिश, लेकिन छूट न सका
आरोपी ने छूटने के लिए भरसक कोशिश की, लेकिन टीचर की गिरफ्त से छूट नहीं पाया। पुलिस पहुंची। पूछताछ में उसकी पहचान जेजे कॉलोनी, बवाना निवासी रमजानी के तौर पर हुई। उसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद हो गया। बेगमपुर पुलिस उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *