मोदी से होगी मुलाकात, कश्मीर पर शंकाओं के बीच आज भारत पहुंचेंगे जिनपिंग

नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर पर तीखी बयानबाजी के बीच आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत पहुंच रहे हैं. भारत-चीन के बीच इस बार इन्फॉर्मल समिट तमिलनाडु के महाबलीपुरम (माम्मलापुरम) में हो रही है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे, इस दौरान कई अहम मसलों पर बातचीत होगी. चीनी राष्ट्रपति का ये दौरा 48 घंटे के लिए होगा.
 
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल:
11 अक्टूबर: (शुक्रवार)
12.30 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेन्नई एयरपोर्ट पर आगमन.
12.55 PM: महाबलीपुरम एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर द्वारा आगमन.
01.30 PM: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का चेन्नई एयरपोर्ट पर आगमन. एयरपोर्ट पर चीनी राष्ट्रपति का स्वागत, इस दौरान एयरपोर्ट पर कोई भी अन्य फ्लाइट नहीं उड़ेगी.
01.45 PM: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एयरपोर्ट से होटल ITC ग्रैंड के लिए रवाना होंगे. कुछ देर आराम के बाद शी जिनपिंग महाबलीपुरम के लिए रवाना होंगे.
05.00 PM: महाबलीपुरम पहुंचकर अर्जुन की तपस्या स्थली, पंचरथ, मल्लमपुरम के शोरे मंदिर का दौरा, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चीनी राष्ट्रपति के साथ रहेंगे.
06.00 PM: सांस्कृतिक कार्यक्रम
06.45 से 08.00 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का डिनर
12 अक्टूबर का कार्यक्रम: (शनिवार)
10.00 से 10.40 AM: चीनी राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात.
10.50 से 11.40 AM: भारत-चीन के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत
11.45 AM से 12.45 PM: चीनी राष्ट्रपति के सम्मान में लंच का आयोजन
02.00 बजे: पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग वापस चीन के लिए रवाना होंगे.

कश्मीर पर चीन ने दिखाया दोहरा रूपचीनी राष्ट्रपति के भारत आने से पहले चीन के द्वारा जम्मू-कश्मीर पर दिया गया बयान चर्चा का विषय बन गया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दौरे के बीच चीन ने बयान दिया कि भारत-पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर के मसले को UN चार्टर के हिसाब से सुलझाना चाहिए, हालांकि, भारत ने इसपर करारा जवाब दिया और कहा कि ये हमारा आंतरिक मामला है कोई और देश बयान देने से बचे.

जिनपिंग को मोदी दिखाएंगे
’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच महाबलीपुरम में होने वाली इस मुलाकात के कई मायने हैं. इस शहर का चीन से सदियों पुराना नाता रहा है, 7वीं सदी में महाबलीपुरम और चीन के बीच बंदरगाह से व्यापारिक संबंध थे. इसी दौरे में पीएम मोदी शी जिनपिंग को अर्जुन की तपस्या स्थली, गणेश रथ, कृष्णा बटर बॉल, पंच रथ दिखाएंगे और इनके महत्व को खुद ही समझाएंगे.

चीन से आया मोदी का ‘दोस्त’
अमेरिका के साथ जारी ट्रेड वॉर, जम्मू-कश्मीर पर बयानबाजी को लेकर चीन लगातार सवालों के घेर में रहा है, इस बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत पहुंच रहे हैं. शी जिनपिंग दोपहर को चेन्नई पहुंचेंगे, जिसके बाद शाम को वह महाबलीपुरम के लिए रवाना होंगे. यहां पर मोदी-जिनपिंग की पहली मुलाकात होगी.

महाबलीपुरम में दो महाबली
जम्मू-कश्मीर पर तीखी बयानबाजी के बीच आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत पहुंच रहे हैं. भारत-चीन के बीच इस बार इन्फॉर्मल समिट तमिलनाडु के महाबलीपुरम (माम्मलापुरम) में हो रही है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे, इस दौरान कई अहम मसलों पर बातचीत होगी. चीनी राष्ट्रपति का ये दौरा 48 घंटे के लिए होगा.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *