मोदी ने 15 लोगों को पैसा बांटा, मैं 25 करोड़ गरीबों को दूंगा: राहुल गांधी

टीकमगढ़

आमिर खान|  लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में स्टार प्रचारकों की आमद से सियासत का पारा चढ़ गया है| कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीकमगढ़ के जतारा में एक चुनावी सभा की| जिसमे राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अनिल अम्बानी पर जमकर हमला बोला| राहुल गांधी देलखंड की खजुराहो, टीकमगढ़ और दमोह लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। उनकी दमोह के पथरिया और पन्ना के अमानगंज में भी सभाएं हैं। सभा में मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने भी भाजपा पर निशाना साधा, लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार के लिए की लोगों से वोट डालने की अपील की|

ऱाहुल गांधी ने कहा नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड के लोगों के खाते में 15 लाख डालने का वादा किया था। लेकिन वो पूरा नहीं हुआ। पीएम मोदी ने 15 लोगों का पांच लाख करोड़ का कर्जा माफ किया। लेकिन गरीबों के खाते में पैसे नही डाले। हम बुंदेलखंड के लोगों के खाते में 72 हजार रुपए डालेंगे। हम 25 करोड़ गरीबों को हर साल 72 हजार रुपए देंगे। राहुल ने कहा कुछ लोग बोले सरकार ऐसे पैसा नहीं बांटती, मोदी ने 15 भगोड़ों का पैसा दिया पर हम गरीब को पैसा बांटेंगे।  नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को खराब किया|  जब तक 25 करोड़ गरीब लोगों की महीने की तन्खा 12 हजार रुपये नहीं होगी, तब तक कांग्रेस सरकार इनके खातों में हर महीने 6 हजार रुपये डालेगी| 25 करोड़ बैंक एकाउंट में हर महीने 6 हजार रुपये घड़ी की तरह हर महीने डाले जाएंगे| उन्होंने कहा न्याय योजना शुरू होते ही इससे रोजगार बढ़ेगा, इससे हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था ठीक हो जाएगी| राहुल ने कहा कांग्रेस अनिल अंबानी जैसे लोगों की जेब से पैसा निकालकर गरीबों में बांटेगी|  मैं मोदी जी जैसा झूठ नहीं बोल रहा 15 लाख नहीं डाला जा सकता लेकिन 3 लाख आपके बैंक खाते में यह पैसा डाला जा सकता है, जो मैं करूँगा|
                                                                                                                                     

किसानों को जेल नहीं जाने देंगे

राहुल गाँधी ने कहा पैट्रोल के दाम रोज बढ़ते हैं, आप इंटरनेट पर जाइये देखिये क्या सच में पेट्रोल का दाम बढ़ रहा है, लेकिन नरेंद्र मोदी आपकी जेब से पेट्रोल के दाम की बात कहकर पैसा खींचकर नरेंद्र मोदी यह राशि अम्बानी जैसे लोगों को बांटते हैं| उन्होंने कहा न्याय योजना सबसे ज्यादा, बुंदेलखंड में चलेगी|  बुंदेलखंड के लिए ही यह तैयारी है|  राहुल ने कहा हिंदुस्तान के किसानों ने बताया कि सबसे ज्यादा डर किसानों को कर्ज से लगता है, बैंक के लोग परेशान करते हैं, जेल भी जाना पड़ता है|  मैंने इस बात पर किसानों से समय मांगा और अंत में कांग्रेस पार्टी ने ऐतिहासिक काम करने की तैयारी की|  2019 के चुनाव के बाद भारत का हर किसान कर्ज न लौटाने के लिए जेल में नहीं जाएगा, खत्म कहानी|

मोदी का चेहरा देखलो, हताश है

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा  21 दिन के अंदर 22 लाख नोकरियाँ कांग्रेस देगी, 10 लाख युवाओं को पंचायतों में नोकरियाँ मिलेगी, अब व्यापार करने लिए परमिशन के लिए नहीं भटकना पड़ेगा, रोजगार के लिए हर परमिशन खत्म, जब आपके उधोग में बढ़ोतरी होगी, तो फिर आपकी परमिशन लेनी है| राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा आधा इलेक्शन खत्म हो गया है, नरेंद्र मोदी का चेहरा देख लीजिए उनकी सरकार जा रही कांग्रेस पार्टी आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *