मोदी जी, आपने बिगाड़ा, हम संवारेंगे; 22 लाख रिक्त सरकारी पद 1 साल में भरेंगे: दिग्विजय

भोपाल
मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मैदान में उतारा है। बीजेपी के ऐलान के बाद अब कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने चुनावी बिसात बिछाना शुरू कर दी। सॉफ्ट हिंदुत्व के मुद्दे पर चलते दिखाई दे रहे दिग्विजय अब रोजगार और विकास की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने सिलसिलेवार ट्विट कर केंद्र की मोदी सरकार समेत शिवराज सरकार के कार्यकाल पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विट कर वादा किया है कि वह 22 लाख रिक्त सरकारी पदों को एक साल में भरेंगे।

यही नहीं उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश में बेरोजगारी पर पूर्व सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि, " रोज़गार के मामले में मध्य प्रदेश किस हद तक पिछड़ चुका है इसका उदाहरण है पिछले सालों में यहाँ बढ़ी बेरोज़गारों की संख्या। राज्य में बीते कुछ दिनों में 53% बेरोजगार बढ़े हैं। AICTE के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2016-17 में मप्र से इंजीनियरिंग करने वाले आधे युवाओं को नौकरी नहीं मिली। "

इंजीनियरिंग के लिए भोपाल में कई कॉलेजों से हजारों को छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने में सरकार नाकाम रही है। जिसे लेकर दिग्विजय ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, " मप्र में 18,860 बच्चों ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लिया और रोजगार मिला मात्र 5,300 को। कम्‍प्‍यूटर साइंस में 19,513 ने दाखिला लिया और प्लेसमेंट हुआ मात्र 7,619 युवाओं का। शर्मनाक है कि नौकरी के अभाव में मप्र के युवा आत्महत्याएं करते रहे और बीजेपी सरकार आंखें मूंदे बैठी रही। बीते पांच सालों में व्यापमं ने बेरोजगारों से अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के नाम पर 350 करोड़ की फीस वसूली की! पीएससी में पांच साल में 12 लाख छात्रों ने 80 करोड़ रुपए फीस दी! लेकिन नौकरी कितनों को मिली? भाजपा सरकार के पास जवाब तक नहीं था।"

परीक्षा फार्म की नहीं लगेगी फीस

दिग्विजय ने ऐलान किया है कि वह जीतने के बाद परीक्षा फॉर्म की फीस खत्म करेंगे। उन्होंने पूर्व सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि, "माना कि आर्थिक नीतियाँ आपसे नहीं बन पातीं, अर्थव्यवस्था आप नहीं संभाल पाए, लेकिन इसमें युवाओं का क्या दोष। माना रोज़गार नहीं दे सके लेकिन बेरोज़गारों की जेब काटना तो ठीक नहीं है। इसलिए हमारा वादा है कि कांग्रेस सरकार में किसी नौकरी के फ़ार्म की कोई फ़ीस नहीं होगी।"

सेना भर्ती केंद्र भी खुलेगा

भोपाल से सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को दूसरे जिलों के केंद्रों में जाना पड़ता है। इसलिए दिग्विजय सिहं ने भोपाल में भर्ती केंद्र खोलने की बात कही है। उन्होंने लिखा है कि, हम करेंगे पैरा मिलिट्री फ़ोर्स में नई भर्तियाँ।  भोपाल भर्ती केंद्र होगा। 10 लाख सेवामित्र की नियुक्ति होगी। भोपाल में 10 हज़ार होंगे IT, AI, पर्यटन, पर्यावरण रोज़गार के नए क्षेत्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *