मैन ऑफ द सीरीज रोहित बोले- अच्छा रहा साल पर वर्ल्ड कप न जीत पाने का मलाल

कटक 
भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा कर लिया। रोहित शर्मा मैनऑफ द सीरीज बने। उन्होंने विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में 159 रन बनाए थे। इसके अलावा इस मैच में उन्होंने 22 साल पुराना सनथ जयसूर्या का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया। अब वह एके साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने कहा कि उनका साल अच्छा रहा लेकिन वर्ल्ड कप गंवाने का उन्हें मलाल है। रोहित ने कहा, 'यह निर्णायक मैच था। हम मैच जीतना चाहते थे और कट में बैटिंग ट्रैक अच्छा है। मुझे दुख है कि मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर पाया। मेरा साल काफी अच्छा रहा लेकिन अगर वर्ल्ड कप जीत जाते तो और अच्छा होता।' रोहित ने कहा कि उन्होंने मैच बखूबी इंजॉय किया।

हिट मैन ने कहा, 'विराट ने अच्छी बैटिंग की और जडेजा के योगदान को अलग नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा शार्दुल जिस तरह से मैच को जीत की तरफ ले गया, यह अद्भुत रहा। टीम में फास्ट बोलर्स का होना हमारे लिए अच्छा है। हम आगे वर्ल्ड कप लाने की कोशिश करेंगे।' उन्होंने कहा, 'मैं अपनी सीमाओं में खेलना चाहता हूं। खेल की योजना को जानना बहुत जरूरी होता है। जब हम चलना शुरू करते हैं तो मैच जीतना ज्यादा जरूरी होता है। यह उतना जरूरी नहीं होता कि अकेले का प्रदर्शन कैसा रहा।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *