मेलबर्न में 37 साल का सूखा खत्म, भारत ने 137 रनों से जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट

 मेलबर्न
 मेलबर्न में 37 साल का सूखा खत्ममेलबर्न में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से पीट दिया है. इसी के साथ ही विराट की सेना ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने 37 साल बाद मेलबर्न में कोई टेस्ट मैच जीता है. आखिरी बार भारत को 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जीत मिली थी. मौजूदा दौरे पर यह भारत की दूसरी जीत है. इससे पहले भारत ने एडिलेड टेस्ट 31 रनों से जीता था. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत को सातवीं जीत हासिल हुई.भारत ने अपनी दूसरी पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 399 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया हासिल नहीं कर पाई और उसकी दूसरी पारी 261 रनों पर समाप्त हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस (63) ने सबसे अधिक रन बनाए. इसके अलावा, शॉन मार्श (44) रनों का अहम योगदान दिया. भारत के लिए इस पारी में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा को दो-दो विकेट मिले.इस जीत के साथ ही भारत अब सीरीज में 2-1 से आगे तो हो ही गया है और इसके अलावा अब उसके सीरीज हार की संभावनाएं भी खत्म हो गई हैं. क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलिया अगला मैच जीत भी जाता है तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होगी. मैच के पांचवें दिन भारत को जीत के लिए सिर्फ दो विकेट की जरूरत थी लेकिन बारिश ने शुरुआत से ही मैच में खलल डालना शुरू कर दिया. भारत ने मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही कमिंस (63) को चलता कर दिया. इसके बाद ईशांत ने लियोन को आउट करने में ज्यादा देर नहीं लगाई और टीम ने इतिहास रच दिया.​
 87 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 261/887 ओवर के बाद: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 261 रन पर 8 विकेट है. पैट कमिंस (63 रन) और नाथन लियोन (7 रन) क्रीज पर हैं. (रवींद्र जडेजा 3 विकेट, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह 2-2 विकेट और ईशांत शर्मा 1 विकेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *