मेडिसन स्क्वेयर से भी बड़ा होगा ‘हाउडी मोदी शो’

 नई दिल्ली 
इस साल आम चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद लगातार दूसरा टर्म संभालने वाले पीएम नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका जाएंगे तो वहां बसे भारतीय उनसे पूछेंगे- 'हाउडी मोदी'। 'हाउडी' हाऊ डू यू डू (आप कैसे हैं) का संक्षिप्त रूप है। पीएम मोदी अमेरिकी दौरे के दौरान टेक्सास में 22 सितंबर को एक मेगा शो करेंगे। यह मोदी का विदेश में अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम हो सकता है। अमेरिका के दौरे पर पीएम मोदी अगले महीने जा रहे हैं जिसमें वह यूएन के सालाना कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वह टेक्सास जाएंगे। 

नरेंद्र मोदी के टेक्सास में 22 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में 75 हजार से ऊपर की भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम के लिए अलग से वेबसाइट भी बनाया गया है और सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चल रहा है। साथ ही रंगारंग कार्यक्रम के लिए दो चर्चित बॉलिवुड हस्ती से भी संपर्क साधा गया है। सूत्रों के अनुसार इसमें एक बॉलिवुड स्टार ने इसके लिए हामी भी भर दी है।
 
हालांकि आयोजक ने एनबीटी से कहा कि अभी इसमें कई सरप्राइज एलिमेंट सामने आने बाकी हैं। गूगल के सीईओ सुंदर पिचई को भी इस कार्यक्रम में आने का न्योता भेजा गया है। यह आयोजन टेक्सास के बड़े फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित हो रहा है, जिसकी क्षमता 75 हजार दर्शकों की है। आयोजकों को लगता है कि इसकी सारी सीटें बुक हो जाएंगी। हालांकि शो में आने के लिए कोई टिकट नहीं लिया जा रहा है, लेकिन प्री बुकिंग जरूरी है। अब तक 46 हजार लोग बुकिंग करा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार इसके अलावा पीएम मोदी इसी साल मास्को में भी वहां रहने वाले भारतीयों के बीच एक कार्यकम कर सकते हैं। 

मोदी ने 2014 में भारी बहुमत से पीएम बनने के बाद विदेश में पहला बड़ा कार्यक्रम अमेरिका में ही किया था। उस वक्त न्यूयॉर्क के मैडिसन स्कवॉयर में हजारों की संख्या में भारतीय जुटे थे। यह विदेश में अब तक किसी भारतीय नेता की ओर से किया गया सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम माना जा रहा है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *