मेडिकल कॉलेज के 29 छात्र ब्लैक लिस्टेड

रायपुर
 लापरवाही बरतने के आरोप में मेडिकल कॉलेज के 29 छात्रों को ब्लैकलिस्टेड किया गया है। ये सभी छात्र अंबेडकर अस्पताल के मेडिसीन विभाग में पोस्टेड थे।

इन पर आरोप है कि ये क्लिनिकल पोस्टिंग पर नहीं जा रहे थे। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इनकी परीक्षा देने पर रोक लगा दी है। साथ ही ये छात्र क्लास भी अटैंड नहीं कर पाएंगे।

अब ये छात्र अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली आयुष विवि की मुख्य परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। सभी छात्र पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के 5वें सेमेस्टर के हैं। कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों द्वारा गायब रहने को अनुशासनहीनता मानते हुए ये कार्रवाई की है। इतना ही नहीं छात्र अब क्लास में भी नहीं बैठ सकेंगे। 29 छात्रों में 17 छात्राएं हैं।

छात्रों की पोस्टिंग 17 जुलाई से 13 अगस्त तक मेडिसिन विभाग में लगाई गई थी। छात्रों ने विभाग में आमद नहीं दी। इस संबंध में 28 अगस्त को मेडिसिन विभाग के एचओडी का पत्र डीन ऑफिस पहुंचा, तब छात्रों की लापरवाही का पता चला। छात्रों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। साथ ही नोटिस में अन्य छात्रों को चेतावनी दी गई है- संबंधित विभागों में लगाई गई क्लास व क्लीनिकल पोस्टिंग में अनिवार्य रूप से उपस्थिति दें। ऐसा न करने पर छात्रों को ब्लैकलिस्ट कर परीक्षा के लिए अपात्र घोषित कर दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *