मेट्रो में महिलाओं के मुफ्त सफर कराने के लिए केजरीवाल सरकार उठाएगी ये कदम

नई दिल्ली 
मेट्रो में महिलाओं के मुफ्त सफर के प्रस्ताव को डीएमआरसी बोर्ड में पूर्ण समर्थन के लिए दिल्ली सरकार सदस्यों को बदलना चाहती है। यही वजह है कि बीते 24 जून को डीएमआरसी बोर्ड की होने वाले बैठक दिल्ली सरकार की मांग पर टाल दी गई। अगली बैठक की तारीख बोर्ड सदस्यों को बदलने के बाद तय होगी। 

डीएमआरसी बोर्ड में कुल 17 सदस्य होते हैं। इसमें पांच सदस्य केंद्र की ओर से मनोनीत होते हैं। 50 फीसदी भागीदारी होने के चलते पांच सदस्य दिल्ली सरकार मनोनीत करती है। बाकी 7 सदस्य डीएमआरसी के अलग-अलग विभागों के प्रमुख, डीडीए के वीसी समेत अन्य लोग होते हैं। 24 जून को डीएमआरसी बोर्ड की बैठक होनी थी। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में दिल्ली सरकार के महिलाओं के मुफ्त सफर का प्रस्ताव भी आना था। 

 सूत्रों की मानें तो बैठक से पहले डीएमआरसी बोर्ड के अध्यक्ष केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा को दिल्ली सरकार ने पत्र लिखकर बैठक टालने की मांग की। सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली सरकार पांच में से एक बोर्ड सदस्य को ही बदलने पर विचार कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *