मूली खाने के बाद क्या होता है?

मूली खाने के बाद क्या होता है?
प्रश्न का उत्तर गलत दिशा में नहीं जाना चाहिए,

मूली में सोडियम और पोटैशियम जैसे आवश्यक घटक होते हैं जो शरीर में एल्कलाइन वातावरण पैदा करते हैं।

मूली खाने के बाद शरीर में अम्ल का प्रभाव कम हो जाता है।जिस कारण शरीर का वायु दोष समाप्त होने लगता है और अगर कब्ज की शिकायत पेट में है तो,, शरीर से वायु उत्पन्न होने लगती है।,,सबसे बड़ा प्रभाव मूली खाने के बाद—-तुरंत यह देखा जाता है-अगर किसी भी व्यक्ति के शरीर में पाचन संबंधी विकार है तो मूली उसका नाश कर देती है।

मूली से बहुत सारे आयुर्वेदिक चूरन और आयुर्वेदिक दवाएं बनाई जाती है जिनका मै समय-समय से quora पर ही वर्णन करूँगा।और ये दवाइयां?परिवार में खासकर जहाँ बच्चे और बूढ़े होते हैं होनी चाहिये।

थोड़ी थोड़ी मात्रा में मूली लेने से अस्थमा में।फायदा मिलता है।किडनी की सफाई भी करता है।पेट और पाचन के लिए तो सदियों से रामबाण कहलाता है।फेफड़ों से कफ और मल गम को।बाहर करने की क्षमता होती है इसमें।शुगर के रोगियों के लिए तो।बहुत ही बड़ा बॉडी बैलेन्सेर का काम करता है।मूत्र नली के विकार।ठीक होते।हैं |सोडियम और पोटैशियम होने के कारण।मस्तिष्क के लिए भी बहुत ही आवश्यक है बहुत ही आवश्यक है।………..कुल मिलाकर निष्कर्ष यह है।गिनती बहुत बड़ी है।बस।मूली भोजन में शामिल होनी चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *