एक ग्राम की मछली के पेट में हो गया था ट्यूमर, मालिक ने ऑपरेशन पर खर्च किए 9000 रुपये

इंग्लैंड के ब्रिस्टस स्थित वेट्स वेटरनरी अस्पताल में डॉक्टरों ने एक ऐसी मछली के पेट से ट्यूमर निकाला है, जिसका वजन मात्र एक ग्राम था। लगभग 40 मिनट तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने ट्यूमर को निकाल दिया। इसी के साथ ये मछली सर्जरी कराने वाली दुनिया की सबसे छोटी मरीज बन गई है।

यह मछली मोली प्रजाति की गोल्ड फिश है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छोटी मछली की कीमत महज 89 रुपये है, लेकिन इसके ऑपरेशन में लगभग 9000 रुपये खर्च हुए।

इस मछली का जिस अस्पताल में ऑपरेशन हुआ, उसमें इससे पहले गिरगिट, छिपकली, सांप और मगरमच्छ जैसे जीवों की भी सर्जरी हो चुकी है।

अस्पताल में काम करने वाली सोन्या माइल्स के मुताबिक, इस गोल्ड फिश के मालिक को उसके पड़ोसी ने कुछ हफ्ते पहले ही उसे तोहफे में दिया था। पहले तो सब ठीक लगा, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही मछली के पेट के निचले हिस्से में एक गांठ बन गया। इसके बाद उसका मालिक उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां तत्काल उसका ऑपरेशन किया गया।

सोन्या माइल्स ने ऑपरेशन के बारे में बताते हुए कहा कि पहले मछली को एक कंटेनर में डाल दिया गया। उसके बाद जब वो शांत हो गई तो उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और पेट में मौजूद ट्यूमर को मुंह की नली से निकाल दिया गया। इसके बाद उसके पेट को वाटरप्रूफ पेस्ट से बंद कर दिया गया और कुछ देर के बाद उसे ऑक्सीजन युक्त पानी में डाल दिया गया। सबकुछ ठीक-ठाक रहने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *