मुस्लिम होने के कारण उत्पीड़न का प्रफेसर ने लगाया आरोप, जेएनयू को नोटिस जारी

नई दिल्ली
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की एक प्रफेसर ने मुस्लिम होने के कारण उन्हें परेशान किए जाने की शिकायत की, जिसके बाद दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) ने जेएनयू को शुक्रवार को नोटिस जारी किया। हालांकि, जेएनयू के अधिकारियों ने इन आरोपों से इनकार किया है।

डीएमसी ने कहा कि जेएनयू में एक प्रफेसर ने जेएनयू प्रशासन, विशेषकर सामाजिक बहिष्कार और समावेशी नीति अध्ययन केंद्र के निदेशक द्वारा क्रमबद्ध तरीके से उत्पीड़न की शिकायत की है। इसे लेकर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को नोटिस और अंतरिम आदेश जारी किए गए हैं।

उसने कहा कि प्रफेसर ने आरोप लगाया है कि यह जेएनयू के कुलपति की सहमति से हो रहा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसके मुसलमान होने के कारण उसे परेशान किया जा रहा है ताकि उसे संस्थान से बाहर निकाला जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *