मुसीबत और परेशानी का सबब बन रही ईदगाह के आधा-अधूरा पड़ा निर्माण कार्य

शिवपुरी
शहर के झांसी तिराहा से लेकर मुख्य झासंी मार्ग को जोडऩे वाले यह प्रमुख मार्ग इन दिनों खस्ताहाल है क्योंकि यहां लोक निर्माण विभाग द्वारा रेंज से लेकर ईदगाह के सामने जो निर्माण कार्य किया जाना है वहां रोड़ ऊपर उठी हुई थी और इस रोड़ को समतल करने के लिए यहां इस पूरे हिस्से को खोद दिया गया लेकिन आज खोदे हुए इस मार्ग को छ: माह से अधिक समय बीत चुका है बाबजूद इसके इस ओर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है यही कारण है कि इस मार्ग से गुजरने वाले नागरिकों को ना केवल मुसीबत का बल्कि परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अभी एक दिन पूर्व ही यहां बारिश हुई जिससे यह खुदी हुई रोड़ गढ्ढेनुमा हालातों में परिवर्तित हो गई और इस रोड़ पर पानी भरा हुआ है जिसके चलते यहां लोगों की परेशानी भी बढ़ गई और वह अब इस मुसीबत से कब निजात पा सकेंगें इसे लेकर विभाग से ध्यानाकर्षण की मांग कर रहे है लेकिन विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस मामल में स्थानीय रहवासियों को भी धूल-मिट्टी के कणों का सामना करना पड़ता है और उनहें अपने गतंव्य की ओर जाने के लिए भी इस मार्ग का इस्तेमाल करना होता है ऐसे में समतल रोड़ किए जाने की मांग अब नागरिकों ने जिला प्रशासन से भी की है कि वह जल्द इस आधे-अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराऐं ताकि समय रहते बारिश के मौसम से पूर्व यह निर्माण कार्य पूरा हो सके। लेकिन फिलहाल यहां ऐसा कुछ होता नजर नजर नहीं आ रहा है।

यहां बता दें कि एक साल पहले शिवपुरी को सुंदर बनाने के लिए और यातायात दुरुस्त हो उसके लिए शहर की मुख्य सड़कों को बन बे लाइन में कन्वर्ट करने का कम्पनी को काम सोपा गया और झांसी तिराहा से लेकर हवाई पट्टी के पास तक रोड को बन बे बनाने का काम पिछले साल चालू हुआ, रोड को एक बार खोदा गया कुछ कमी रही उसे दुबारा खोदा गया, लोगो को आम रास्ते के कारण अनेक परेशानी देखनी पड़ी फिर भी बन बे अभी भी तैयार न हो सका, देखने वाली बात यह है कई बार यहाँ से आला अफसर इस राह से गुजरते हुए निकलते है और कई दिग्गज नेता भी यहाँ से निकल कर अपने स्थान तक निकलते है पर किसी ने भी इस बन बे रोड पर ध्यान नही दिया, जहाँ पूरा शहर कोरोना बीमारी से बचने के उपाय निरन्तर प्रशासन के कहने पर कर रहा है। वही इस रोड से निकलने वाली धूल का भी उसे बचाव करना चाहिए।

क्या कहते है नागरिक
लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण का यह कार्य आधा-अधूरा रह गया जिससे कई बार तो मेरी कार भी इस रोड़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गई, इस बारे में मैंने स्वयं लोक निर्माण अधिकारी से कही और कलेक्टर को भी शिकायत की है ताकि जल्द समस्या का निराकरण हो।
रशीद खान (गुड्डू), स्थानीय रहवासी, गोविन्द नगर, शिवपुरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *