मुनाफाखोरों पर शासन ने डाला डंडा, कुछ दुकान सील

रायपुर
राज्य सरकार ने दो टूक कह दिया है कि प्रदेश में सभी चीजों की उपलब्धता पर्याप्त है यदि जिन चीजों की दुकाने लाकडाउन में खोले जाने की अनुमति दी गई है और वहां निर्धारित दर से अधिक पर बेंचे जाने की शिकायत मिली तो न केवल दुकान सील कर दी जायेगी बल्कि लाइसेंस निरस्तीकरण से लेकर और भी धाराओं में कार्रवाई होगी। फिर भी मौके का फायदा उठाने से कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं।

राजधानी में खाद्य विभाग की टीम ने एक कार्रवाई टिकरापारा स्थित दुकान में की जो प्याज की कीमत 5 से 10 रुपए किलो बढ़ाकर बेंच रहा था। राजीव किराना नामक एक अन्य दुकानदार शक्कर व दूध की कीमत बढ़ाकर बेंच रहा था। वहीं एक बेकरी दुकानदार धड़ल्ले से दुकान चला रहा था जबकि इस केटेगरी के दुकान को खोलने की अनुमति नहीं हैं। वहीं मजे की बात यह है कि जांच के दौरान इनके फूड लाइसेंस व गुमाश्ता में भी गड़बड़ी पायी गई। इन दुकानों को सील कर दिया गया है। वहीं ईदगाह भाठा मैदान पर कुछ सब्जी वाले बाजार बंद होने के समय बेभाव सब्जियां बेंच रहे थे,पुलिस की गाड़ी पहुंची और जब्ती की कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *