मुझे ट्रोल्स की टेंशन नहीं सेवा मेरा काम, TMC की ग्लैमरस MP नुसरत बोलीं-

 
कोलकाता 

इस लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से जीत हासिल कर संसद भवन पहुंचीं टीएमसी की नेता नुसरत जहां का नाम काफी चर्चा में है. नुसरत जहां की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और लोग उनके ग्लैमरस अवतार की खूब चर्चा कर रहे हैं. ऐसे में आजतक ने पश्चिम बंगाल और टीएमसी की सबसे युवा सांसदों में से एक नुसरत जहां से खास बातचीत की.

आज तक से बातचीत में नुसरत जहां ने अपनी तस्वीर वायरल होने को लेकर कहा, 'लोग मेरे बारे में बातें कर रहे हैं जो अच्छा है. मैं उनका सम्मान करती हूं. मेरी नई भूमिका ने मुझे और जिम्मेदार बना दिया है. जब उनसे सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ट्रोलर्स मुझे ज्यादा प्रभावित नहीं करते हैं.'

युवा सांसद नुसरत जहां से जब टीएमसी से ही चुनाव लड़ने का कारण पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि, 'मैं जब 18 साल की हुई थी तो पहली बार तृणमूल कांग्रेस को ही वोट दिया था. इसलिए यही मेरी पार्टी है.'

इस साल भी संसद में कम मुस्लिम चेहरों के पहुंचने और उनके मुस्लिम होने को लेकर सवाल पूछा गया तो नुसरत जहां ने कहा. 'मैं एक मुस्लिम हूं लेकिन धार्मिक सीमाओं से बंधी हुई नहीं हूं.'

नुसरत जहां ने अपनी शादी को लेकर भी इंडिया टुडे से साफगोई से बात की और कहा कि शादी की घंटी जल्द ही बजेगी और अगले दो महीने में वो शादी कर लेंगी.

वहीं एक सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारियों की बात करते हए नुसरत जहां ने कहा, 'मुझे नई जिम्मेदारी का एहसास है और मैं किसी भी दूसरे सांसद के मुकाबले ज्यादा काम करूंगी. मैं पहले एक अभिनेत्री हूं लेकिन अब मैं अपने क्षेत्र के लोगों की बेटी हूं जिन्होंने मेरे लिए अपना प्यार दिया है.'

फिल्मी करियर को लेकर नुसरत जहां ने कहा कि उनकी फिल्में आएंगी लेकिन अब उनके लिए संसद पहली प्राथमिकता है. चर्चित फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा के बयान पर नुसरत जहां ने कहा मैं उन लोगों की सराहना करता हूं जिसकी निगाहें मुझपर रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *