मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य जैव विविधता बोर्ड की 17वीं बैठक सम्पन्न

भोपाल 
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड की 17वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में मध्यप्रदेश की जैव विविधता का संरक्षण, संवर्धन एवं लाभ प्रभाजन के लिये रणनीति एवं कार्य योजना 2018-30 का अनुमोदन किया गया। मध्यप्रदेश जैव विविधता रणनीति एवं कार्य योजना 2018-30 के एक्शन पॉईट का क्रियान्वन एवं अनुश्रवण जैव विविधता स्वामित्व रखने वाले शासकीय विभागों के सहयोग से किया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय प्रशासन के अन्तर्गत स्थानीय निकाय स्तर पर गठित समितियों का कार्य समाप्त होने के कारण शासकीय समितियों द्वारा दोनों विभागों में स्थानीय निकाय स्तर पर कार्यों का सम्पादन किया जाएगा। विभागों की प्रत्येक स्तर की प्रशासकीय समितियों को ही जैव विविधता प्रबंधन समितियों का दायित्व सौंपे जाने का भी निर्णय लिया गया । साथ ही प्रदेश की जैव विविधता का दस्तावेजीकरण करने के लिए लोक जैव विविधता पंजी का निर्माण डायनेमिक डिजिटल लोक जैव विविधता पंजी के रूप में बनाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव वन, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख तथा सदस्य सचिव मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड उपस्थित रहे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *