मुख्यमंत्री शिवराज ने अफसरों से की चर्चा

भोपाल।  प्रदेश में 18 से 31 मई तक लागू हुए चौथे लॉक डाउन में जिलों में दी जाने वाली रियायत और सख्ती को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अफसरों से चर्चा की। मंत्रालय में हुई बैठक में जिन जिलों में कोरोना संक्रमण का खतरा कम है उन जिलों में रियायत देने का सुझाव इस दौरान आया है। इस मामले में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, बुरहानपुर जिलों पर खास तौर पर चर्चा की गई, जहां कोरोना संक्रमण काबू में नहीं आ पा रहा है। माना जा रहा है कि इन जिलों को रेड जोन में रखा जाएगा लेकिन कंटेंटमेंट एरिया के बाहर कुछ ढील दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अफसरों को इसका स्वरूप तय करने के लिए कहा है और शाम को वे प्रदेश के जनता को लॉक डाउन के चौथे स्वरूप के बारे में संदेश के माध्यम से जानकारी देंगे।
 मंत्रालय में हुई बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव आईसीपी केसरी, मो. सुलेमान, प्रमुख सचिव गृह एसएन मिश्रा, जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाडे, कलेक्टर भोपाल तरुण पिथोड़े, डीआईजी इरशाद वली समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में लॉक डाउन के स्वरूप को लेकर चर्चा की गई। फील्ड के अफसरों ने इस दौरान ज्यादा प्रभावित इलाकों में बरती जाने वाली सख्ती और ढील के बारे में मुख्यमंत्री को सुझाव दिए जिसके आधार पर पूरे प्रदेश के लिए गाइडलाइन तय की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *