मुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री की उपस्थिति में ‘‘पोषण माह’’ का शुभारंभ

रायपुर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं विभागीय मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा तीजा-पोरा तिहार के अवसर पर पोषण माह का शुभारंभ किया गया। पोषण माह में ‘घर-घर पोषण व्यवहार अपनाबो, सुपोषित छत्तीसगढ़ बनाबो‘ के संदेश एवं खाद्य विविधता के प्रतीक स्वरूप सुपोषण टोकरी का वितरण से किया गया। प्रदेश में पोषण माह 1 से 30 सितम्बर के मध्य आयोजित किया जाएगा। इस दौरान हर घर पोषण त्यौहार तथा चलो अपनाएं पोषण व्यवहार संदेश को ग्राम एवं शहर के घर-घर पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, आयुक्त श्री जनमेजय महोबे तथा राज्य परियोजना प्रबंधन प्रकोष्ठ के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कुपोषण पर व्यापक रोकथाम के उद्देश्य से, पोषण अभियान अंतर्गत माह सितम्बर 2019 में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह 2019 का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य व पोषण के प्रति हितग्राहियों को जागरूक करना है और उक्त सेवाओं तक उनकी पहंुच को सुगम बनाना है। पोषण माह का आयोजन 05 प्रमुख सूत्रों को लेकर किया गया है- शिशु का प्रथम 1000 दिवस, एनिमिया, डायरिया, हाथ धुलाई व स्वच्छता एवं पौष्टिक आहार (खाद्य विविधता)। इन 05 प्रमुख सूत्रों को आधार बनाकर सभी सहयोगी विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन विभिन्न स्तर पर किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि पोषण अभियान का एक प्रमुख घटक अभिसरण है जिसके अन्तर्गत सभी सहयोगी विभाग एक लक्ष्य अर्थात् कुपोषण से मुक्ति, को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करते हैं। पोषण अभियान का अंतिम लक्ष्य जन आन्दोलन लाना है। पोषण माह के माध्यम से आम जनमानस को पोषण एवं स्वास्थ्य के मुद्दे पर संवेदनशील करते हुए उन्हें जागरूक कर सुपोषण की मुख्य धारा से जोड़ा जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *