मुंबई-हावड़ा रूट पर 23 जनवरी से 27 मार्च तक हफ्ते में दो दिन रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच आगामी 23 जनवरी से 27 मार्च तक हफ्ते में दो दिन तक मरम्मत के कार्य के लिए ब्लॉक किया जाएगा. रेलवे ने मरम्मत के लिए बुधवार और शनिवार का दिन चुना है. हर हफ्ते इन दो दिनों में कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं मुंबई-हावड़ा मार्ग की ज्ञानेश्वरी, गीतांजली, कुर्ला-हावड़ा और आजाद हिन्द एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें री-शेड्यूल किया गया है. इस तरह आगामी दिनों में मुंबई-हावड़ा रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

आपको बता दें कि हर हफ्ते बुधवार को रेलवे समयानुसार 15.30 से 21.30 और शनिवार को सुबह 5 बजे से शाम 3 बजे तक बिलासपुर मंडल से चलने वाली कुछ पैसेंजर ट्रेनों और एक्सप्रेस गाड़ियों को रद्द किया गया है. साथ ही कुछ ट्रेनें इस दौरान घंटों लेट भी होंगी. वहीं यात्री सुविधाओं के लिए 19 जनवरी से 30 मार्च तक हर शनिवार को दुर्ग से छूटने वाली दुर्ग-राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच पैसेंजर बनाकर चलाया जाएगा.

रद्द होने वाली ट्रेनों के नाम: 

आगामी 23 जनवरी से 27 मार्च 2019 तक हर बुधवार को गोंदिया और झारसुगुडा से छुटने वाली 58118/58117 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेंगी. वहीं 19 जनवरी से 30 मार्च 2019 तक प्रत्येक शनिवार को बिलासपुर एवं टिटलागढ से छुटने वाली 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी. इसके अलावा 18 जनवरी से 29 मार्च 2019 तक प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी से छुटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी-झारसुगुड़ा के मध्य ट्रेन रद्द रहेगी.

वहीं 19 जनवरी से 30 मार्च 2019 तक प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से छुटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर झारसुगुडा-इतवारी के मध्य ट्रेन रद्द रहेगी. इसके अलावा 18, 22, 25, 29 जनवरी और 1 फरवरी को प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को टाटानगर से छुटने वाली 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी. वहीं 19, 23, 26, 30 जनवरी और 2 फरवरी को प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर से छुटने वाली 58114 बिलासपुर- टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी.

देरी से रवाना होने वाली ट्रेनों के नाम: 

आगामी 22 जनवरी से 26 मार्च 2019 तक हर मंगलवार को सिकंदराबाद से छूटने वाली 07007 सिकदंराबाद-दरभंगा स्पेशल 4 घंटे देरी रवाना होगी. वहीं 21, 24, 28 और 31 जनवरी को प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी. 18, 22, 25, 29 जनवरी और 01 फरवरी को प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को बिलासपुर से छूटने वाली 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 1 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी. 18, 25 जनवरी और 1 फरवरी को प्रत्येक शुक्रवार को बिलासपुर से छूटने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी. 24 और 31 जनवरी को प्रत्येक गुरुवार को वलसाड से छूटने वाली 22909 वलसाड-पूरी एक्सप्रेस को 2 घंटे देरी से रवाना होगी. हर मंगलवार और शुक्रवार को हावड़ा से छूटने वाली 12810 हावड़ा-मुम्बई मेल 2 घंटे 10 मिनट देरी से रवाना होगी.

री-शेड्यूल होने वाली ट्रेनों के नाम:

आगामी 22 जनवरी से 26 मार्च 2019 तक प्रत्येक मंगलवार को मुम्बई से छूटने वाली 12101 मुम्बई-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को बिलासपुर के पहले 2 घंटे 20 मिनट नियंत्रित की जाएगी. 22 जनवरी से 26 मार्च 2019 तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस को बिलासपुर के पहले 2 घंटे 05 मिनट नियंत्रित की जाएगी. वहीं 20, 24, 27 और 31 जनवरी को रविवार एवं गुरुवार को हावड़ा से छूटने वाली 12860 हावड़ा-मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा के पहले 2 घंटे 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी. इसके अलावा 24 और 31 जनवरी को गुरुवार को हावड़ा से छूटने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा के पहले 2 घंटे 20 मिनट नियंत्रित की जाएगी. वहीं 19 और 26 जनवरी को शनिवार को कामाख्या से छूटने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा के पहले 2 घंटे 20 मिनट नियंत्रित की जाएगी.

बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी ये ट्रेने:

19 जनवरी से 30 मार्च 2019 तक प्रत्येक शनिवार को दुर्ग से छूटने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *