मुंबई से वाराणसी और गोरखपुर के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का ऐलान

मुंबई
गर्मियों के दौरान रेलयात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ से बचने के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किया है. रेलवे गर्मियों के दौरान मुम्बई से वाराणसी और मुंबई से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन  निम्नानुसार करेगी.

1. 02047/02048 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-गोरखपुर- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई  साप्ताहिक स्पेशल (04 फेरे )

ट्रेन नंबर 02047 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल (02 फेरे) दिनांक 13.05.2019 और 20.05.2019 प्रत्‍येक सोमवार सांय 04.40 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई से प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाहन 11.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 02048 गोरखपुर- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई साप्ताहिक स्पेशल (02 फेरे ) दिनांक 15.05.2019 और  22.05.2019 को प्रत्‍येक बुधवार सुबह 08.50 बजे गोरखपुर से प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 02.55 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी.

इस ट्रेन में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, एक वातानुकूलित 2 टीयर, एक वातानुकूलित 3 टीयर, चार शयनयान श्रेणी और आठ जनरल श्रेणी के कोच होंगे. यह साप्ताहिक स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में दादर, कल्याण, इगतपुरी, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

2. 02055/02056 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-वाराणसी- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई  साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल (04 फेरे)

ट्रेन नम्बर 02055 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-वाराणसी साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल (02 फेरे ) दिनांक 14.05.2019 और 21.05.2019 को प्रत्‍येक मंगलवार सुबह 05.00 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई से प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 07.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 02056 वाराणसी- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल (02 फेरे ) दिनांक 15.05.2019 और 22.05.2019 को प्रत्‍येक बुधवार वाराणसी से सुबह 10.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.20 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई  पहुंचेगी.

इस ट्रेन में चार वातानुकूलित 3 टीयर और बारह शयनयान श्रेणी और चार जनरल श्रेणी के कोच होंगे. यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर और इलाहाबाद छयोकी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *